मोटरसाइकिल: मेड-इन-इंडिया रॉयल एनफील्ड 650 यूरोप में हुई लॉन्च, चुनिंदा देशों में बिक्री शुरू

मेड-इन-इंडिया रॉयल एनफील्ड 650 यूरोप में हुई लॉन्च, चुनिंदा देशों में बिक्री शुरू
  • भारत में एक्स-शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपए है
  • शॉटगन 650 प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल है
  • शॉटगन 650 में 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी दमदार बाइक शॉटगन 650 (Shotgun 650) को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बाइक को कंपनी ने भारतीय वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के साथ यूरोप बाजार में उतारा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और इटली जैसे अन्य देशों में कीमत 6,699 पाउंड यानी लगभग 7.05 लाख रुपए से शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि शॉटगन 650 को भारत में कुछ हफ्तों पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसे रॉयल एनफील्ड की तमिलनाडु स्थित फैक्टरी में बनाया जाता है और वैश्विक स्तर पर बाजारों में भेजा जाता है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपए है।

बाइक की खूबियां

सुपर मेटियोर, कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर जैसे मॉडलों के बाद नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल है। शॉटगन 650 वजन के मामले में सुपर मेट्योर से तकरीबन 1 किग्रा हल्की है और इसका वजन 240 किग्रा है। यही नहीं ये बाइक मेट्योर से थोड़ी छोटी भी है, हालांकि सीट की उंचाई ज्यादा है। जहां सुपर मेट्योर में 740 मिमी की हाइट वाली सीट मिलती है, वहीं शॉटगन के सीट की उंचाई 795 मिमी है।

बात करें फीचर्स की तो इस बाइक में LED हेडलाइट, ट्रिपर नेविगेशन जैसे फीचर मिल जाते हैं। शॉटगन 650 के फ्रंट में यूएसडी और रियर में ट्विन शॉक्स दिया गया है। जबकि, बाइक में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसमें 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो कि सुपर मेट्योर के मुकाबले तकरीबन 2 लीटर छोटा है।

इंजन और पावर

शॉटगन 650 के यूरोपियन मॉडल में भारत में लॉन्च किए गए वेरिएंट के समान इंजन ​मिलता है। इसमें दिया गया 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन 46.4bhp अधिकतम पावर और 52.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

इनसे है मुकाबला

शॉटगन यूरोप में डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप मार्केट में इस बाइक का मुकाबला होंडा रिबेल 500, कावासाकी एलिमिनेटर 400 और वल्कन एस जैसी अन्य पॉपुलर मोटरसाइकिलों से होगा।

Created On :   23 Feb 2024 7:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story