इलेक्ट्रिक एसयूवी: Hyundai Ioniq 9 को भारत मोबिलिटी 2025 में किया जा सकता है पेश, जानिए इस ईवी की खूबियां
- भारत में जनवरी में भारत मोबिलिटी 2025 का आयोजन हागा
- प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को पेश करेंगी
- इस इवेंट में Hyundai Ioniq 9 को पेश किया जा सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने बीते महीने अपनी फ्लैगिशप 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी आयनिक 9 (Ioniq 9) को पेश किया था। इस एसयूवी को अब भारत में पेश किया जाएगा। दरअसल, भारत में जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी 2025 (Bharat Mobility 2025) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश और दुनिया की कई प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को पेश करेंगी। इसमें साउथ कोरियाई वाहन निर्माता अपनी इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इस एसयूवी से जुड़ी अन्य जानकारी...
एक्सटीरियर और ड्राइव मोड
इसमें हुंडई की सिग्नेचर LED DRL लाइटबार है, पीछे की तरफ भी सिग्नेचर LED नजर आती हैं। Ioniq 9 में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एक स्विवलिंग सेकंड-रो सीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 12-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वैकल्पिक 14-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम शामिल है। सेफ्टी फीचर्स में मानक के रूप में 10 एयरबैग और बेहतर ड्राइवर सहायता के लिए एक उन्नत ADAS सूट शामिल है। इसमें 19-इंच के पहिए दिए गए हैं।
इस एसयूवी में में डायनेमिक टॉर्क वेक्टरिंग, लेटरल विंड स्टेबिलिटी कंट्रोल और टेरेन ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे रफ रोड फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एक ऑटो टेरेन मोड भी है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार ट्रेलर मोड में 2,500 किलोग्राम तक का भार खींचने में भी सक्षम है।
बैटरी पैक और रेंज
Hyundai Ioniq 9 को कंपनी के ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। इसमें 110.3kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जिससे यह एक बार चार्ज करने पर 620 किमी की शानदार रेंज प्रदान करती है। बैटरी को 350kW DC फास्ट चार्जर का यूज करके सिर्फ 24 मिनट में 10% से 80% तक फास्ट चार्ज किया जा सकता है।
इस एसयूवी के लॉन्ग-रेंज RWD मॉडल में 160 kW रियर मोटर है, लॉन्ग-रेंज AWD ऑप्शन में अतिरिक्त 70 kW फ्रंट मोटर है, जबकि परफॉरमेंस AWD मॉडल में आगे और पीछे दोनों तरफ 160 kW मोटर हैं।परफॉरमेंस मॉडल 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.2 सेकंड में पकड़ सकता है, जबकि लॉन्ग-रेंज AWD वैरिएंट में 6.7 सेकंड लगते हैं, और लॉन्ग-रेंज RWD वर्शन में 9.4 सेकंड लगते हैं।
Created On :   16 Dec 2024 6:20 PM IST