फ्लैगशिप बाइक: हीरो मावरिक 440 की डिलीवरी 15 अप्रैल से होगी शुरू, जानें कितनी खास है ये बाइक

हीरो मावरिक 440 की डिलीवरी 15 अप्रैल से होगी शुरू, जानें कितनी खास है ये बाइक
  • हीरो मैवरिक 440 की डिलीवरी 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी
  • हाल ही में अपनी फ्लैगशिप बाइक मैवरिक 440 लॉन्च की है
  • तीन वेरिएंट्स- बेस, मिड और टॉप में बाजार में आती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप बाइक मैवरिक 440 लॉन्च की है। वहीं अब इस बाइक की डिलीवरी की तारीख की जानकारी सामने आई है। कंपनी ने अपनी साइट पर इससे जुड़ी जानकारी दी है। बता दें कि, इसे बाइक को कंपनी ने हार्ल डेविडसन की साझेदारी के साथ मिलकर तैयार किया है। मावरिक 440 को तीन वेरिएंट्स- बेस, मिड और टॉप में बाजार में आती है।

कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, हीरो मैवरिक 440 की डिलीवरी 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। बात करें कीमत की तो, इसकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 1.99 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट 2.24 लाख रुपए तक जाती है।

डिजाइन और फीचर्स

Mavric 440 नियो-रेट्रो एलीमेंट के साथ आती है, जिसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इस बाइक में ऑल एलईडी लाइट्स, राउंड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स देखने को मिलती है। इस बाइक में एक नेगेटिव डिस्प्ले के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क दिया गया है। जबकि, सस्पेंशन के लिए इस बाइक के फ्रंट में 43mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।

इंजन और पावर

Mavric 440 में इलेक्ट्रोनिक फ्यूल इंजेक्शन से लैस 440 सीसी का एयर एंड ऑयल कूल्ड 2V सिंगल सिलिंडर TorqX इंजन दिया गया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 36 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकल में स्लिप और असिस्ट क्लच से लैस 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Created On :   20 Feb 2024 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story