इलेक्ट्रिक स्कूटर: Bajaj Chetak 35 Series स्कूटर भारत में लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स और बड़ी बैटरी
- 35 रेंज को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है
- नए चेतक में कई सारे अपग्रेड फीचर्स दिए गए हैं
- शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj) ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Chetak) की नई रेंज लॉन्च की है। टू व्हीलर ब्रांड ने चेतक 35 सीरीज (Chetak 35 Series) को बाजार में उतारा है। नई रेंज को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसमें कई सारे अपग्रेड फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही पहले के मुकाबले इस स्कूटर में बड़ी बैटरी दी गई है, जो अधिक रेंज प्रदान करती है।
नए बजाज चेतक को कुल तीन वेरिएंट्स- 3501, 3502 और 3503 में पेश किया गया है। नई चेतक 35 सीरीज की बुकिंग शुरू हो गई है। इसे ऑनलाइन और देशभर में 200 से ज्यादा डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार, 3501 वेरिएंट की डिलीवरी दिसंबर के आखिर से शुरू हो जाएगी। जबकि 3502 वेरिएंट की डिलीवरी जनवरी 2025 से होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
2025 Bajaj Chetak की कीमत
बात करें कीमत की तो, चेतक 3503 की कीमत 1.20 लाख रुपए रखी गई है। वहीं 3502 की कीमत 1.27 लाख रुपए है, जबकि टॉप-स्पेक चेतक 3501 की कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है। दोनों वेरिएंट की कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
2025 Bajaj Chetak में क्या नया?
नई बजाज चेतक 35 सीरीज में रेट्रो-प्रेरित डिजाइन को बरकरार रखा गया है, हालांकि इसकी स्टाइलिंग में मामूली बदलाव किए गए हैं। नए चेतक में इसमें एलईडी डीआरएल के साथ राउंड हेडलैंप सेटअप मिलता है। इसके अलावा इसमें स्लीक एप्रन, इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और चेतक बैज मिलता है। इसके रियर में टेल लैंप हैं। बता दें कि स्कूटर मेटैलिक बॉडी के साथ आता है। नए चेतक में सीट की लंबाई 725 मिमी है, जो पहले के मुकाबले 80 मिमी लंबी है।
2025 Bajaj Chetak के फीचर्स
नए जाज चेतक के टॉप-स्पेक 3501 वेरिएंट में अब TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मैप्स, जियो फेंसिंग आदि फीचर्स से लैस है। इसमें इको और स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज
नए बजाज चेतक में 3.5 kWh का नया बैटरी पैक दिया दिया है। कंपनी का दावा है कि चेतक 35 सीरीज में दी गई बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 125 किमी की वास्तविक रेंज और 153 किमी की दावा की गई रेंज प्रदान करती है। यह 950-वाट चार्जर की मदद से 3 घंटे और 25 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। नए चेतक 35 सीरीज की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है।
Created On :   20 Dec 2024 5:15 PM IST