सुपरबाइक: 2025 Ninja ZX-10R की कीमत में हुई कटौती, जानिए कितनी हो गई सस्ती और क्या हैं फीचर्स
- फीचर्स और परफोर्मेंस में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ
- मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मैटेलिक डियाब्लो ब्लैक कलर में उपलब्ध
- कीमत में कटौती के बाद यह 1.14 लाख रुपए सस्ती हो गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत कावासाकी मोटर्स (India Kawasaki Motors) ने अपनी सुपर स्पोर्ट्स बाइक 2025 निंजा जेडएक्स-10 आर (2025 Ninja ZX-10R) की कीमत में कटौती की घोषणा की है। अच्छी बात यह है कि, कीमत में कटौती के बावजूद इस बाइक की डिजाइन, फीचर्स और परफोर्मेंस में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि, यह बाइक दो कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मैटेलिक डियाब्लो ब्लैक और KRT एडिशन शामिल है। आइए जानते हैं इस बाइक की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन...
2025 Ninja ZX-10R कितनी हुई सस्ती
इस सुपरबाइक की कीमत में कटौती के बाद यह 1.14 लाख रुपए सस्ती हो गई है। अब इसकी कीमत 17.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, अपडेट की गई कीमत सितंबर 2024 में पिछली बढ़ोतरी के बाद है, जब बाइक को 17.13 लाख रुपए में लॉन्च किया गया था और बाद में 1.37 लाख रुपए बढ़ाए गए थे।
बाइक के फीचर्स और हार्डवेयर
इस बाइक में 17 इंच के पहिय मिलते हैं, जिसमें 120/70 फ्रंट और 190/55 रियर टायर हैं। बात करें ब्रेकिंग की तो में ट्विन 330mm फ्रंट डिस्क और सिंगल 220mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है। ये दोनों ही शोवा यूनिट हैं।
फीचर्स की बात करें तो कावासाकी निंजा ZX-10R में छह-अक्ष IMU-आधारित राइडर एड्स मिलते हैं, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन ब्रेक मैनेजमेंट और कॉर्नरिंग असिस्टेंस शामिल हैं। पैकेज को पूरा करने वाला एक ब्लूटूथ-सक्षम TFT डिस्प्ले है, जो लेटेस्ट कनेक्टिविटी और फीचर्स प्रदान करता है।
इंजन और पावर
इस बाइक में 998cc इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो कि 13,200 rpm पर 200 bhp की पावर और 11,400 rpm पर 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, यह बाइक रैम-एयर इनटेक पर 12 bhp से ज्यादा पावर जनरेट करती है। इसके इंजन को छह-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें बी-डायरेक्शन क्विकशिफ्टर भी दिया गया है।
Created On :   21 Nov 2024 11:09 PM IST