न्यू बाइक: कावासाकी ने भारतीय बाजार में उतारी नई 2024 Z650RS, इस टोकन राशि के साथ कर सकते हैं बुकिंग

कावासाकी ने भारतीय बाजार में उतारी नई 2024 Z650RS, इस टोकन राशि के साथ कर सकते हैं बुकिंग
  • Z650RS की कीमत 6.99 लाख रुपए है
  • सिर्फ मेटालिक मैट कार्बन ग्रे रंग में उपलब्ध
  • इसमें बाइक में अधिक बदलाव नहीं किए गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक 2024 Z650RS को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कोई बड़े या खास बदलाव नहीं किए हैं। इस बाइक में कावासाकी ने ट्रैक्शन कंट्रोल को जोड़ा है। लेटेस्ट लॉन्च बाइक के लिए कंपनी ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इच्छुक ग्राहक अधिकृत डीलरशिप से या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

इस बाइक को भारत में सिर्फ मेटालिक मैट कार्बन ग्रे रंग में लॉन्च किया गया है। हालांकि, ग्लाबेल मार्केट में यह बाइक कई सारे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो, Z650RS को 6.99 लाख रुपए की प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है। देखा जाए तो यह कीमत 2023 मॉडल की तुलना में करीब 7,000 रुपए अधिक है।

2024 Kawasaki Z650RS की खूबियां

इस बाइक में सेमी-एनालॉग और डिजिटल क्लस्टर मिलते हैं, जो बाइक से संबंधित जैसे आरपीएम, स्पीड, गियर पोजिशनिंग, माइलेज और अन्य कई जानकारी प्रदान करते हैं। इसके अलावा कॉल और नेविगेशन के लिए कावासाकी की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसमें 2-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम शामिल किया गयाा है। इसमें लम्बी टेल सेक्शन से सजी गोल हेडलाइट मिलती है, जो आकर्षक है।

कावासाकी में एक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम का उपयोग किया गया है। Z650RS में स्टाइलिश 17-इंच के गोल्ड अलॉय व्हील दिए गए हैं। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं, जबकि पीछे एक मोनोशॉक मिलता है। जबकि, ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 272 डिस्क और रियर में 186 मिमी डिस्क दिया गया है।

इंजन और पावर

Z650RS में 649 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 67 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स एक 6-स्पीड यूनिट मिलती है, जो असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ आता है।

Created On :   17 Feb 2024 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story