हवा में 'जहर': बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार लागू करेगी ऑर्ड-ईवन, 10-12वीं को छोड़कर सभी कक्षाएं होगी बंद
- राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा
- 13-20 नवंबर तक लागू रहेगा ऑड-ईवन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है। केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, ''वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए लागू रहेगी। इसके साथ ही दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाएं बंद रहेंगी।
मीडिया को संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। इसको देखते हुए दिवाली के अगले दिन यानी 13 से 20 नवंबर तक दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा। ये 13 से शुरू और 20 नवंबर को खत्म होगा। एक सप्ताह तक प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा करके आगे का फैसला किया जाएगा। ऑड ईवन पहले भी लागू हुआ है। ऑड वाले दिन उन गाड़ियों को चलने की अनुमति होगी जिनके नंबर के अंत में 1, 3, 5, 7 और 9 आता है। इसी तरह ईवन डे पर 0, 2,4,6,8 नंबर वाले वाहनों को चलने की छूट होगी।"