इंतजार हुआ खत्म: इस दिन लॉन्च होगी रियलमी 13 प्रो सीरीज, ये होंगे फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

  • 25 हजार तक हो सकती है शुरूआती कीमत
  • पावर बै​कअप के लिए होगी 5,000mAh बैटरी
  • एआई की सुविधाओं से होंगे लैस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-18 18:47 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चाइनीज टेक कंपनी रियलमी (Realme)की 13 सीरीज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कंपनी ने उस तारीख को बता दिया है जिस दिन बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन सीरीज 'रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G' लॉन्च होगा।

कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की है। कंपनी की ओर से फोन को टीज करते हुए इसके अपकमिंग लॉन्च इवेंट जानकारी शेयर की है। माना जा रहा है कि टेक कंपनी (Realme) रियलमी 13 प्रो सीरीज में 2 स्मार्टफोन 13 प्रो 5G और प्रो+ 5G को लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने जो टीजर रिलीज किया है उसके अनुसार, आने वाली स्मार्टफोन की सीरीज में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस होगा। इसकी स्टार्टिंग प्राइज 25,000 रुपए तक हो सकती है। इसके अलावा कंपनी ने कोई भी स्पेशिफिकेशन के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन, इसको लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स लीक हुई हैं। जिनमें इससे जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई हैं।

रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग 13 प्रो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले दे जा सकती है। वहीं, इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 नीट्स और रेजोल्यूशन 2412×1080 पिक्सल हो सकता है।
  • कंपनी की ओर से कहा गया है कि इन दोनों स्मार्टफोन में फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दुनिया का पहला 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलेगा।
  • रियलमी 13 प्रो सीरीज में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 और 32 कैमरा दिया जा सकता है। 16 मेगापिक्सल 13 प्रो में जबकि 32 मेगापिक्सल 13 प्रो+ में होगा।
  • स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस के लिए 13 प्रो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। जो कि एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
  • 13 प्रो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इसमें पावर बैकअप के लिए 33W और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • इसके अलावा इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की डिजाइन की बात करें तो इनमें ग्लास बैक पैनल दिया जाएगा। इसके अलावा ये स्मार्टफोन्स एआई की सुविधाओं से लैस होंगे। 
Tags:    

Similar News