आगामी स्मार्टफोन: Vivo S20 Pro के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिलेगा डाइमेंशन 9300+ चिपसेट और 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

  • मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ चिपसेट मिलेगा
  • तीन 50-मेगापिक्सल कैमरे होने की संभावना है
  • 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच का डिस्प्ले होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-14 11:39 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो (Vivo) जल्द ही चीन में मिड-रेंज एस 20 सीरीज (S20 Series) लॉन्च करने जा रही है। जिसके तहत कंपनी कुल दो मॉडल वीवो एस20 (Vivo S20) और वीवो एस20 प्रो (Vivo S20 Pro) बाजार में उतार सकती है। माना जा रहा है कि, ये दोनों ही हैंडसेट वीवो एस19 और वीवो एस19 प्रो के सक्सेसर होंगे। Vivo S20 सीरीज को इस महीने के अंत में चीन में लॉन्च किए जाने की अटकलें हैं।

हाल ही में इस आगामी सीरीज को लेकर नया लीक सामने आया है, जिसमें वीवो एस20 प्रो के बारे में मुख्य जानकारी दी गई है। लीक के अनुसार, इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट दिया जा सकता है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारी...

Vivo S20 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन 

पॉपुलर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर वीवो एस20 प्रो के कथित स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। लीक के अनुसार, आने वाले फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 1.5K (1,260x2,800) पिक्सल का रिजॉल्यूशन देगी। 

कितनी होगी कीमत

यहां बता देंं कि, कंपनी ने वीवो एस19 प्रो को चीन में 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपए) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में नई वीवो एस20 प्रो को इसी कीमत में आसपास लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें कई सारे अपडेट देखने को मिलेंगे।

इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट दिया जा सकता है। साथ ही 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी पैक भी मिल सकता है।

वीवो एस19 प्रो को मई में चीन में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए CNY 3,299 (लगभग 38,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच 1.5K OLED स्क्रीन है और इसमें 50-मेगापिक्सल 1/1.56-इंच Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसमें 5,500mAh की बैटरी है जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News