आगामी स्मार्टफोन: iQOO 13 भारत में 6,000mAh की बैटरी के साथ होगा लॉन्च, जानिए प्रमुख स्पेसिफिकेशन

iQOO 13 भारत में 6,000mAh की बैटरी के साथ होगा लॉन्च, जानिए प्रमुख स्पेसिफिकेशन
  • भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन चीनी वेरिएंट के समान होंगे
  • भारतीय वेरिएंट में चीनी वेरिएंट से थोड़ी छोटी बैटरी मिलेगी
  • iQOO 13 स्मार्टफोन को दो कलर में उपलब्ध कराया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईकू (iQOO) के भारतीय बाजार में आने वाले आगामी लेटेस्ट हैंडसेट आईकू 13 (iQOO 13) को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। वहीं अब कंपनी ने पुष्टि की है कि यह स्मार्टफोन दिसंबर के पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में आएगा। माना जा रहा है कि iQOO 13 के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन इसके चीनी वेरिएंट के समान ही होंगे। हालांकि, भारतीय वेरिएंट में थोड़ी छोटी बैटरी होगी।

भारत में iQOO 13 स्मार्टफोन को दो कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि, इससे पहले कंपनी ने कंफर्म किया था कि फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। इसी के साथ आईकू ने हैंडसेट के डिजाइन के साथ-साथ कुछ डिस्प्ले फीचर को भी टीज किया था। फिलहाल, जानते हैं इस फोन से जुड़ी अपडेट...

iQOO 13 के लेंडिग पेज से मिली जानकारी

कंपनी की वेबसाइट पर iQOO 13 के अपडेट किए गए लैंडिंग पेज से पता चलता है कि आने वाले हैंडसेट के भारतीय वर्जन में 6,000mAh की बैटरी होगी, जो कि चीनी वेरिएंट से छोटी है। आपको बता दें कि, चीनी वेरिएंट में 6,150mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ आती है।

iQOO 13 का भारतीय वेरिएंट

रिपोर्ट से पता चलता है कि, iQOO 13 के भारतीय वेरिएंट को नार्डो ग्रे और लीजेंड एडिशन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा, जो कि Q2 गेमिंग प्रोसेसर के साथ आएगा।

iQOO 13 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ BOE Q10 8T LTPO 2.0 OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसकी साइज की पुष्टि होनी बाकी है। यह डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन प्रदान करेगी। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 और IP69 रेटिंग भी है। मालूम हो कि, कंपनी पहले ही बता चुकी है कि, यह फोन iQOO ई-स्टोर और अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Created On :   14 Nov 2024 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story