- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- HMD Pulse 2 Pro का रेंडर और...
आगामी स्मार्टफोन: HMD Pulse 2 Pro का रेंडर और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी
- Pulse 2 Pro को ग्रीन कलर में दिखाया गया है
- पीछे की तरफ चौकोर आकार का कैमरा आइलैंड है
- आगामी फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) इन दिनों अपने नए स्मार्टफोन पल्स 2 प्रो (Pulse 2 Pro) पर काम कर रही है। इस हैंडसेट को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन और रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं। आधिकारिक रेंडर में हैंडसेट को ग्रीन कलर में दिखाया गया है और पीछे की तरफ चौकोर आकार का कैमरा आइलैंड है।
इस आगामी हैंडसेट में Unisoc T612 चिपसेट मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है। साथ ही इसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। आइए जानते हैं HMD Pulse 2 Pro से जुड़ी अन्य जानकारी...
ऑनलाइन लीक हुआ रेंडर
HMD Pulse 2 Pro के आधिकारिक रेंडर और स्पेसिफिकेशन को HMD_MEME'S (@smashx_60) नामक X यूजर ने शेयर किया है। रेंडर में हैंडसेट को ग्रीन कलर में दिखाया गया है, जिसमें वैनिला HMD Pulse Pro जैसा होल पंच डिस्प्ले डिजाइन है। इसके पीछे एक डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो LED फ्लैश के साथ चौकोर आकार के कैमरा आइलैंड के साथ आएगा। वहीं पावर बटन और अलर्ट स्लाइडर को बाईं ओर रखा गया है।
HMD Pulse 2 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार, HMD Pulse 2 Pro को ब्लू, ग्रीन और यलो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिल सकती है और इसमें Unisoc T612 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज विकल्प के साथ लाया जा सकता है।
बात करें कैमरा तो लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि, HMD Pulse 2 Pro के रियर में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो इसके पिछले मॉडल से 20W वायर्ड चार्जिंग के साथ आएगी।
Created On :   15 Nov 2024 3:49 PM IST