आगामी स्मार्टफोन: Honor 300 Pro में मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट, ऑनलाइन लीक हुए प्रमुख स्पेसिफिकेशन

  • आगामी फोन सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलेगी
  • 300 सीरीज में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट भी दिया जा सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-11 07:23 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) जल्द ही अपने नए हैंडसेट वैनिला 300 प्रो (Vanilla 300 Pro) को लॉन्च कर ​सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इस लाइनअप के कुछ स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। जिसके अनुसार, इस आगामी फोन सीरीज में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट भी दिया जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...

Honor 300 सीरीज के स्पेसिफिकेशन 

ऑनर 300 सीरीज को लेकर टिपस्टर Digital Chat Station (चीनी से अनुवादित) ने Weibo पर के कुछ पोस्ट के जरिए डिटेल शेयर की है। लीक के अनुसार, आगामी लाइनअप में 1.5K OLED स्क्रीन होगी। यहां स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद भी जताई गई है। हालांकि, टिपस्टर ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि, इस आगामी सीरीज का कौन सा मॉडल इस चिपसेट का उपयोग करेगा।

प्रो वैरिएंट में 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर भी हो सकता है। इसके अलावा Honor 300 सीरीज में 100W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यानि कि पुराने मॉडल के मुकाबले यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है। टिपस्टर का कहना है कि अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर इसमें मिलेगा या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Honor 200 सीरीज

आपको बता दें कि, कंपनी ने Honor 200 सीरीज को इस साल मई महीने में पेश किया था। इस लाइनअप के सभी फोन एंड्रॉयड 14-आधारित मैजिकओएस 8.0 पर चलते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। साथ ही इनमें 5,200mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

हॉनर 200 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जबकि हॉनर 200 प्रो में थोड़ी बड़ी 6.78 इंच की स्क्रीन है। वहीं वेनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलता है, जबकि प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट है।

Tags:    

Similar News