आगामी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy A26 का रेंडर हुआ लीक, मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच
- गैलेक्सी A25 का सक्सेसर होगा आगामी हैंडसेट
- स्मार्टफोन में 6.64 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है
- गैलेक्सी A26 में Exynos 1280 चिप मिल सकती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) वर्तमान में गैलेक्सी ए26 (Galaxy A26) पर काम कर रही है। हाल ही में इस फोन के लीक रेंडर सामने आए हैं, जिससे इसकी डिजाइन का पता चलता है। माना जा रहा है कि, आगामी हैंडसेट गैलेक्सी A25 का सक्सेसर होगा। हालांकि, अब तक कंपनी ने अपनी ओर से Galaxy A26 को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...
कैसा है Galaxy A26 का डिजाइन?
फोन के CAD (कंप्यूटर-एडेड डिजाइन) रेंडर ऑनलाइन प्रकाशित हुए हैं, जो Android Headlines द्वारा टिपस्टर OnLeaks (उर्फ स्टीव H.McFly) के सहयोग से सामने आए हैं। रेंडर बजट स्मार्टफोन की डिजाइन को दर्शाते हैं। यह कुछ हद तक पुराने मॉडल की तरह नजर आता है। लेकिन इसमें थोड़ा संकरा और पतला डिजाइन है।
फोन को एक फ्लैट डिस्प्ले और टॉप पर एक वाटरड्रॉप नॉच के साथ दिखाया गया है। फोन का निचला बेजल बाकी सभी फोन से काफी मोटा लग रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है।
तीन कैमरा सेंसर Galaxy A26 के अलग-अलग सर्कल के बजाय कैमरा मॉड्यूल के अंदर ऊपरी बाएं कोने में लंबवत रूप से व्यवस्थित हैं। वॉल्यूम और पावर बटन फोन के बाएँ हाथ की तरफ स्थित हैं। सिम कार्ड स्लॉट भी बाएं तरफ रखा गया है।
Galaxy A26 के लीक स्पेसिफिकेशन
इस हैंडसेट में 6.64 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। गैलेक्सी A26 में Exynos 1280 चिप के साथ आने की संभावना है। यह 6GB रैम के साथ आ सकता है और इसके ऊपर सैमसंग की वन UI स्किन के साथ Android 15 चल सकता है।