आगामी स्मार्टफोन: Realme GT 7 Pro की प्री-बुकिंग 18 नवंबर से शुरू होगी, देना होगी सिर्फ इतनी राशि
- 18 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी बुकिंग
- प्री-बुकिंग 1000 रुपए देकर कर सकते हैं
- कई बेहतरीन ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने बीते दिनों चीन में अपने नए हैंडसेट जीटी 7 प्रो (GT 7 Pro) को लॉन्च किया था। वहीं अब जल्द ही इस हैंडसेट को भारतीय बाजार में लाया जाएगा। इसकी घोषणा कंपनी ने कर दी है, जिसके अनुसार हैंडसेट को 26 नवंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा, वहीं इसकी प्री-बुकिंग 18 नवंबर से शुरू होगी। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि 18 नवंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन और ऑफलाइन चैनलों पर रियलमी जीटी 7 प्रो के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...
बुकिंग राशि और बैंक ऑफर्स
कंपनी द्वारा दी गई जानकाी के अनुसार, Realme GT 7 Pro की प्री-बुकिंग 1000 रुपए देकर कर सकते हैं। वहीं 26 नवंबर को लॉन्च के बाद आज इसे अमेजन और ऑफलाइन चैनलों के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी बुक कर सकेंगे।
Realme GT 7 Pro की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 3000 रुपए तक का बैंक ऑफर्स के साथ 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके साथ फोन पर 1 साल का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंज और एक साल की एडिशमन वारंटी भी मिलेगी।
वहीं फोन की ऑफलाइन प्री-बुकिंग 2000 रुपए का पेमेंट कर की जा सकेगी। इसमें 3000 रुपए तक के बैंक ऑफर्स, 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई, 24 महीने की किस्तों के ऑप्शन और 1 साल का स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंज एवं एक साल की एडिशमन वारंटी भी मिलेगी।
Realme GT 7 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1264 x 2780 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें HDR10+ सपोर्ट और डॉल्बी विजन है।
कंपनी पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 16जीबी रैम और 1 टीबी तक के स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन रियलमी बेस्ड यूआई 6.0 बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा।
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, इसमें 1/1.56-इंच 50-मेगापिक्सल Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल शूटर और 1/1.95-इंच 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है जो 3x ऑप्टिकल जूम और 120x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। फोन अंडरवाटर फोटोग्राफी, लाइव फोटो और AI-समर्थित एडिटिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,500mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।