एप्पल 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट 2024: आईफोन 16 सीरीज हुई लॉन्च, नए लुक्स और डिजाइन के साथ मिलेंगे AI के कई फीचर्स, जानें कीमत और अन्य डिटेल
- एप्पल ने लॉन्च की आईफोन 16 सीरीज
- शानदार लुक्स और AI फीचर्स के साथ मिलेंगे कई फीचर्सप
- जानें कीमत और अन्य डिटेल
Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-09 20:41 GMT
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद अप्पेल ने अपनी मोस्ट अवेटिड आईफोन 16 सीरीज समेत अन्य प्रोडक्ट्स को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस बार की सीरीज में एप्पल ने आईफोन 16 के कैमरा डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं। आईफोन 16 में डाइनेमिक आईलैंड के साथ-साथ A18 प्रोसेसर मिलेगा। जबकि आईफोन 16 प्रो और मैक्स में आईफोन 16 की तुलना में बढ़िया डिस्प्ले और कई शानदार फीचर्स ऑफर हुए हैं। आईफोन 16 के अलावा आईफोन 16 प्लस में भी ढ़ेरों फीचर्स ऑफर किए गए हैं। एप्पल के मुताबिक, आईफोन 16 की कीमत (128 GB) 799 डॉलर यानी 67 हजार रुपये की होगी। जबकि आईफोन 16 प्लस की कीमत 128 (GB) 899 डॉलर यानी 75000 रुपये से होगी।