Apple iOS 18: iPhone यूजर्स को मिला बड़ा अपडेट, कॉल रिकॉर्डिंग और ऐप लॉकिंग के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
- नए अपडेट में यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल मिलेगा
- एप्पल ने फोटोज को फिर से डिजाइन किया है
- फेस आईडी से अलग-अलग ऐप लॉक कर सकेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज एप्पल (Apple) का पांच दिवसीय इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2024 (Worldwide Developers Conference 2024) शुरू हो चुका है। इसी के साथ कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़े अपडेट यानि कि आईओएस 18 (iOS 18) की घोषणा भी कर दी है। कंपनी का दावा है कि iOS 18 अवश्वसनीय फीचर्स के साथ आता है, जिसमें अनुकूलन और क्षमता के नए स्तर शामिल हैं।
वर्तमान में, iOS 18 केवल डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है और ऑपरेटिंग सिस्टम के सार्वजनिक बीटा को इस साल जुलाई में रिलीज होने की उम्मीद है। नया iOS 18 अपडेट किन मॉडल पर काम करेगा, इसकी सूची भी कंपनी ने जारी कर दी है। आइए जानते हैं इस अपडेट के प्रमुख फीचर्स और अपडेट प्राप्त करने वाले मॉडल की सूची...
इन मॉडलों पर प्राप्त होगा iOS 18 अपडेट
iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 प्रो, iPhone 15 प्रो मैक्स, iPhone 14, iPhone 14 प्लस, iPhone 14 प्रो, iPhone 14 प्रो मैक्स, iPhone 13, iPhone 13 मिनी, iPhone 13 प्रो, iPhone 13 प्रो मैक्स, iPhone 12, iPhone 12 मिनी, iPhone 12 प्रो, iPhone 12 प्रो मैक्स, iPhone 11, iPhone 11 प्रो, iPhone 11 प्रो मैक्स, iPhone se 3rd जेनरेशन, iPhone XS, iPhone XS मैक्स, iPhone se 2nd जनरेशन, iPhone XR.
iOS 18 के प्रमुख फीचर्स
एप्पल ने नए अपडेट के साथ ही यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल दिया है। इसमें अब यूजर्स ऐप आइकन के लिए नई थीम चुन सकते हैं और उसे अपने पसंद अनुसार कहीं भी अरेंज कर सकते हैं। होम स्क्रीन को नए तरीके से कस्टमाइज किया जा सकता है। होम स्क्रीन और लॉक स्क्रीन के लिए एक ही फोटोज सलेक्ट किया जा सकेगा।
एप्पल ने फोटोज को रिडिजाइन किया है, जिसके बाद अब आपको नया यूजर इंटरफेस दिखेगा, इसमें कई सारे नए फीचर्स को एड किया गया है। अब आईफोन यूजर्स को एंड्रॉइड यूजर्स की तरह फेस के जरिए इमेज फिल्टर करने का ऑप्शन मिलेगा।
इसके अलावा ग्राउंडब्रेकिंग इसमें मिलता है, जिसकी मदद से iPhone 14 और iPhone 15 यूजर्स सैटेलाइट तकनीक का उपयोग करके वाई-फाई या सेल सर्विस के बिना iMessages और SMS भेज सकेंगे।
iOS 18 में नए फोन ऐप यूजर को इंटरफेस के जरिए सीधे फोन कॉल रिकॉर्ड की सुविधा मिलेगी। हालांकि, कॉल रिकॉर्डिंग के दौरान सामने वाले यूजर्स को रिकॉर्डिंग के बारे में सूचित किया जाएगा, जिससे उन्हें पता होगा कि उनकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। इसके अलावा अब आईफोन यूजर्स को और बेहतर प्राइवेसी मिलेगी। iOS 18 में यूजर्स फेस आईडी के जरिए अलग-अलग ऐप को लॉक कर सकेंगे।