डेस्कटॉप प्रोसेसर: AMD Ryzen 9000 सीरीज Zen 5 चिपसेट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- Ryzen 9000 सीरीज डेस्कटॉप प्रोसेसर लॉन्च
- नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में पेश किए गए
- चिपसेट Zen 5 आर्किटेक्चर पर आधारित हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी AMD (एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस) ने भारत में अपने नए Ryzen 9000 सीरीज डेस्कटॉप प्रोसेसर लॉन्च किए हैं। इनमें Ryzen 5 9600X, Ryzen 7 9700X, Ryzen 9 9900X, और Ryzen 9 9950X शामिल हैं। इन्हें देश की राजधानी नई दिल्ली में एक खास कार्यक्रम में पेश किया गया। खासियत यह कि, चिपसेट Zen 5 आर्किटेक्चर पर आधारित हैं और ये प्रोफेशनल गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन जैसे यूजर्स के कंप्रिहेंसिव यूज के मामले में बेहरीन परफोर्मेंस करते हैं।
कंपनी का दावा है कि नई Zen 5 आर्किटेक्चर पिछली जेनरेशन के Zen 4 की तुलना में IPC परफोर्मेंस में औसतन 16 प्रतिशत की वृद्धि प्रदान करती है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Ryzen 9000 सीरीज की कीमत
इस सीरीज की शुरुआती कीमत 28,190 रुपए रखी गई है, जो कि AMD Ryzen 5 9600X के लिए है। वहीं AMD Ryzen 7 9700X की कीमत 36,190 रुपए, AMD Ryzen 9 9900X की कीमत 48,990 रुपए और AMD Ryzen 9 9950X की कीमत 64,990 रुपए रखी गई है। फिलहाल, यह उपलब्ध नहीं है इसके लिए आपको अगले महीने तक का इंतजार करना होगा। इसके बाद आप इन्हें अमेजन इंडिया और ऑथोराइज्ड कंप्यूटर हार्डवेयर रिटेलर्स के जरिए खरीद सकेंगे।
Ryzen 9000 सीरीज की स्पेसिफिकेशन
AMD की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सबसे प्रीमियम Ryzen 9 9950X "सबसे फास्ट कंज्यूमर डेस्कटॉप परफोर्मेंस" प्रदान करता है। यह प्रोसेसर्स 3D रेंडरिंग से लेकर हैवी-ड्यूटी टास्क को मैनेज कर सकते हैं। इसके साथ ही ये गेमिंग के लिए ऑप्टिमाइज्ड हैं और AAA गेम्स के लिए अनमैचबल फ्रेम रेट्स प्रोड्यूस कर सकते हैं। यह नई स्टोरेज और ग्राफिक्स कार्ड के साथ कंपेबिलिटी की परमिशन देता है।
AMD Ryzen 5 9600X में 6 कोर्स और 12 थ्रेड्स मिलते हैं। इसकी बेस क्लॉक स्पीड 3.9GHz और अपर लिमिट 5.4GHz है। वहीं Ryzen 7 9700X 8 कोर्स और 16 थ्रेड्स मिलते हैं। इसकी बेस क्लॉक स्पीड 3.8GHz और अपर लिमिट 5.5GHz है। जबकि, AMD Ryzen 9 9900X में 12 कोर्स और 24 थ्रेड्स दिए गए हैं। इसकी बेस क्लॉक स्पीड 4.4GHz और हायर लिमिट 5.6GHz है। बात करें CPU Ryzen 9 9950X की तो इसमें 16 कोर्स और 32 थ्रेड्स शामिल किए गए हैं। इसकी बेस क्लॉक स्पीड 4.3GHx और अपर लिमिट 5.7Hz है।