जांच में जुटी पुलिस: 3 दिन से लापता बालक का नाली में मिला शव

  • नाली में शव मिलने से सनसनी फैल गई
  • पिता-पुत्र रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में दातून बेचने का काम करते थे
  • 24 जून को दातून बेचने निकला, मगर वापस नहीं आया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-27 04:21 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर नगर के हरनामपुर में 3 दिन से लापता बालक का शव नाली में मिलने से सनसनी फैल गई है, जिस पर मर्ग कायम किया गया है। पुलिस ने बताया कि सागर बारी 10 वर्ष, निवासी वार्ड-8, कोलगवां, जिला सतना, अपने पिता मुन्नीलाल बारी के साथ हरनामपुर में किराये के घर पर रहता था।

पिता-पुत्र रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में दातून बेचने का काम करते थे। 24 जून को भी वह दातून बेचने के लिए निकला, मगर वापस नहीं आया। सागर अक्सर ही कई-कई दिन तक ट्रेनों में घूमता रहता था, जिसके चलते पिता ने तलाश करना जरूरी नहीं समझा और पुलिस को भी सूचित नहीं किया।

तब मचा हडक़ंप 

इसी बीच 26 जून की दोपहर को हरनामपुर के बसोर मोहल्ला की नाली में एक लडक़े की लाश उतराती मिली, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो वहीं खबर फैलने पर मोहल्ले के लोग भी एकत्र हो गए, जिनमें से किसी ने मृतक को पहचान लिया और पिता को भी खबर कर दिया। फिलहाल शव को मरचुरी में रखवाया गया है। बालक के साथ क्या और किन परिस्थितियों में हुआ है, इसकी जांच के लिए मुखबिरों के अलावा सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।

Tags:    

Similar News