Mumbai News: महायुति और महाविकास आघाडी में महामुकाबला, राज्य की 288 सीटों पर होगा मतदान
- प्रदेश में 4,136 उम्मीदवार आजमा रहे भाग्य
- 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता कर सकेंगे मतदान
- राज्य भर में बनाए गए हैं 1 लाख 427 मतदान केंद्र
Mumbai News : महाराष्ट्र 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान होगा। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी के बीच है। विधानसभा की सभा सीटों के साथ ही लोकसभा की नांदेड़ सीट पर उप-चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा। शाम को 6 बजे मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं को टोकन नंबर दिए जाएंगे। इससे उन्हें मतदान का मौका मिल सकेगा। राज्य भर में 1 लाख 427 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। इनमें से 67 हजार 557 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। राज्य में कुल 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 5 करोड़ 22 लाख 739 पुरुष मतदाता, 4 करोड़ 69 लाख 96 हजार 279 महिला मतदाता और 6 हजार 101 किन्नर मतदाताओं का समावेश है। मतदान के लिए 2 लाख 21 हजार 60 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल होगा। इस चुनाव में कुल 4,136 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें 2,086 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोक्कलिंगम ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
2.20 लाख बोतल स्याही की व्यवस्था
इस चुनाव में मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर स्याही लगाने के लिए लगभग 2 लाख 20 हजार 520 बोतल स्याही की व्यवस्था की गई है। 426 बूथ संभालेंगी महिलाएं
केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश पर राज्य में 426 मतदान केंद्रों को महिला कर्मी नियंत्रित करेंगी। यानी इन मतदान केंद्रों को महिलाएं संचालित (महिला बूथ) करेंगी।
1950 पर करें शिकायत
चुनाव के बारे में मतदाताओं को जानकारी देने और उनके शिकायतों के निपटारे के लिए राज्य और जिला स्तर पर 1950 नंबर की टोल फ्री सुविधा शुरू की गई है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा
विधानसभा के इस चुनाव में सत्तारूढ़ और विपक्ष के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले सहित कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। शिवसेना और राकांपा दोनों दलों में हुई टूट के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। सत्तारूढ़ महायुति में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। विपक्ष के गठबंधन महाविकास आघाडी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव) और राकांपा (शरद) शामिल हैं।
मतदाताओं पर निगाहें
साल 2024 के लोकसभा चुनाव में लगे झटके के बाद महायुति सरकार ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना समेत कई लोकलुभावन योजनाओं को लागू किया है। दूसरी ओर मराठा आरक्षण, मराठा-ओबीसी आरक्षण, धनगर आरक्षण, किसान आत्महत्या, सोयाबीन और प्याज के किसानों की समस्या समेत कई मुद्दे प्रचार के दौरान छाए थे। ऐसे में मतदाता की ओर सभी की निगाहंा लगी हुई हैं।
विस की सीटें
सामान्य सीटें - 234
एससी - 29
एसटी - 25
कुल सीटें - 288
-------
मतदाताओं की स्थिति
पुरुष - 5,00,22,739
महिला- 4,69,96,279
किन्नर - 6,101
कुल 9,70,25,119
---------------------
विस चुनाव में उम्मीदवार
पुरुष – 3,771
महिला – 363
किन्नर - 2
कुल प्रत्याशी – 4,136
--------------------
विस की विभागवार सीटें
कोंकण विभाग - 75
नाशिक विभाग - 47
पुणे विभाग - 58
मराठवाड़ा विभाग- 46
अमरावती विभाग - 30
नागपुर विभाग - 32
--------------------
कुल - 288
--------------------
महायुति के उम्मीदवार
दल प्रत्याशियों की संख्या
भाजपा - 149
शिवसेना (शिंदे) - 81
राकांपा (अजित) - 59
जन सुराज्य शक्ति पक्ष - 1
राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी - 1
-------------------
महाविकास आघाडी के उम्मीदवार
दल प्रत्याशियों की संख्या
कांग्रेस - 101
शिवसेना (उद्धव) - 95
राकांपा (शरद) - 86
समाजवादी पार्टी- 9
शेकाप - 18
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)-3
--------
मैदान में छोटे दलों के उम्मीदवार
दल प्रत्याशियों की संख्या
मनसे - 125
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) - 237
वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) - 200
रासपा - 93
एमआईएम - 17
बहुजन विकास आघाडी - 8
------------