Baramati News: युगेंद्र पवार के पिता श्रीनिवास पवार की कंपनी की तलाशी, पैसे बांटने की शिकायत मिली थी

  • पैसे बांटने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आधी रात किया सर्च ऑपरेशन
  • निर्वाचन अधिकारी वैभव नावडकर ने स्पष्ट किया कि शिकायत मिली थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 16:23 GMT

Pune News : पैसे बांटने की शिकायत मिलने के बाद मतदान के दो दिन पहले सोमवार की रात चुनाव आयोग ने बारामती विधानसभा क्षेत्र से राकां (शरद) उम्मीदवार युगेंद्र पवार के पिता और शरद पवार के भतीजे श्रीनिवास पवार की शरयू मोटर्स कंपनी में सर्च ऑपरेशन किया। इस कार्रवाई के कारण सभी की भौंहे तन गई हैं। निर्वाचन अधिकारी वैभव नावडकर ने स्पष्ट किया कि शिकायत मिली थी कि शरयू टोयोटा मोटर्स में पैसे बांटे जा रहे हैं। इसके बाद हमने जांच की। हालांकि इस जांच में ऐसे कोई तथ्य नहीं मिले। चूंकि बारामती में चाचा अजित पवार का सीधा मुकाबला अपने ही भतीजे युगेंद्र पवार से है, इसलिए इस ऑपरेशन से बारातमी का सियासी माहौल और अधिक गरमा गया है।

--हम कानून का पालन करनेवाले लोग

सोमवार की रात को चुनाव आयोग ने बारामती विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार युगेंद्र पवार के पिता श्रीनिवास पवार की शरयू मोटर्स कंपनी की तलाशी ली। पैसे बांटने की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग की ओर से पुलिस ने शरयू मोटर्स की तलाशी ली। युगेंद्र पवार ने कहा कि कल रात साढ़े दस बजे जब वे आए तो देखा की 10-12 लोगों का पुलिस दस्ता आया हुआ था। हम शरयू मोटर्स के तहत छोटा सा वाहन व्यवसाय चलाते हैं। दस्ते ने तलाशी ली। उन्हें कुछ नहीं मिला। हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं। हम उनको सहयोग जारी रखेंगे, ऐसा युगेंद्र पवार ने कहा।

श्रीनिवास पवार, अजित पवार के भाई ने कहा कि सोमवार की रात को शरयू मोटर्स में तीन-चार पुलिसकर्मी और पांच-छह सरकारी अधिकारी आए। रात को शोरूम बंद रहता है। अधिकारियों ने कहा कि शिकायत मिली है। पर यह नहीं बताया कि शिकायत कहां से आई है। जांच में उन्हें कुछ नहीं मिला। हमारे भाई अब भाजपा से सब कुछ सीख रहे हैं। हम कानून का पालन करते हैं, हम टैक्स चुकाते हैं। मेरे पास सब रिकॉर्ड है।



Tags:    

Similar News