Jabalpur News: फर्जी रजिस्ट्री कर फौजी से की साढ़े 16 लाख की धोखाधड़ी

गोहलपुर थाने में जालसाज पार्टनरों के खिलाफ मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 18:03 GMT

Jabalpur News। हनुमानताल मक्का नगर क्षेत्र में रहने वाले एक फौजी मो. कलीम के साथ अमखेरा में भूखंड की फर्जी रजिस्ट्री करने व उससे लगे दूसरे भूखंड की जमीन बेचने का झांसा देकर साढ़े 16 लाख की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित द्वारा शिकायत किए जाने पर पुलिस द्वारा जालसाज पार्टनर सलीम अहमद व अब्दुल कदीर खान उर्फ कज्जू के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक मो. कलीम ने शिकायत देकर बताया कि वह भारतीय सेना 102, मीडियम रेजीमेंट केयल आफ में कार्यरत है। वर्ष 2018 में उनकी मुलाकात मोमिनपुरा गोहलपुर निवासी सलीम अहमद अंसारी से हुई थी। उसने अमखेरा में खुद की जमीन बताते हुए कुछ भूखंड दिखाए थे। उसके बाद सलीम ने कहा कि उक्त जमीन उन्होंने अब्दुल कदीर के साथ मिलकर ली है। दोनों इसमें पार्टनर हैं। सलीम ने अब्दुल कदीर से मुलाकात कराई और फिर 5 सौ रुपये वर्गफीट के हिसाब से 5 लाख रुपये दिए जाने पर भूखंड की रजिस्ट्री करा दी गई। उसके बाद उससे लगा एक भूखंड खरीदने के लिए चैक से 11 लाख व नकद 55 हजार का भुगतान किया था लेकिन उस भूखंड की रजिस्ट्री नहीं की गई। इस बीच उन्हें पता चला कि जिस भूखंड की रजिस्ट्री की है व उससे लगा जो दूसरा भूखंड बेचने कहा है, वो उनका नहीं है। जानकारी लगने पर उन्होंने सलीम अहमद व अब्दुल कदीर से संपर्क किया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। दोनों ने मिलकर उनके साथ साढ़े 16 लाख की धोखाधड़ी की है। जाँच के बाद पुलिस ने दाेनों जालसाज पार्टनरोंं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

Similar News