मां कंकाली: सात दिवसीय प्रसिद्ध कुआंताल मेला का हुआ समापन

  • कुआंताल में मां कंकाली माता परिसर
  • कुआंताल मेले का बुधवार शाम को हुआ समापन
  • अति प्राचीन और ऐतिहासिक मेला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-25 04:07 GMT

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा।बुंदेलखंड के पन्ना जिले के पवई अंतर्गत बनौली कुआंताल में मां कंकाली माता परिसर में लगने वाले अति प्राचीन और ऐतिहासिक कुआंताल मेले का बुधवार शाम समापन हो गया। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान होने के कारण इस बार मेला 7 दिनों तक लगा।

 

वैवाहिक सीजन होने के कारण इस बार मेला की रौनक थोड़ा फीकी रही और हर बार की अपेक्षा इस बार दुकानों की संख्या भी कम रही। बावजूद इसके मेला देखने जाने वाले लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। हालांकि दुकानदारों की बिक्री जरूर प्रभावित हुई। मेला के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन में पुलिस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जनपद पंचायत पवई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित पंचायत सचिवों, सहायक सचिवों सहित क्षेत्रभर के पटवारियों सहित मेला ड्यूटी में तैनात शासकीय कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर मेला को सफल बनाने प्रयास किया। पवई विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा भी प्रत्येक दिन सुबह पहुंचकर मेला की व्यवस्थाओं को देखकर उसमें आवश्यक सुधार करने के निर्देश शासकीय अमले को दिए गए। 

Tags:    

Similar News