उत्तरप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज
- उपचुनाव में बीजेपी ने किया शानदार प्रदर्शन
- याचिका में सपा के अवधेश प्रताप के निर्वाचन को दी गई थी चुनौती
- लोकसभा चुनाव में अवधेश सांसद का चुनाव जीते
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में लखनऊ हाईकोर्ट की ओर से याचिका खारिज होने के बाद अब अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने का रास्ता साफ हो गया है।
आपको बता दें बाबा गोरखनाथ ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका को दायर किया था, जिसे उच्च न्यायालय ने आज खारिज कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब माना जा रहा है कि मिल्कीपुर विधानसाभा सीट पर जल्द चुनाव हो सकता है। निर्वाचन आयोग उपचुनाव की तारीखों का कभी भी ऐलान कर सकता है। हाल ही में यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, 9 में से 7 पर बीजेपी और दो पर सपा ने जीत दर्ज की थी। नतीजे 23 नवंबर को आए थे।
यूपी की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना था, लेकिन अदालत में केस लंबित होने के चलते अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं हुआ था, जिससे 10 सीटों में से सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव हुआ। हाईकोर्ट में पूर्व बीजेपी विधायक बाबा गोरखनाथ की ओर से लगाई गई याचिका के लंबित होने के चलते ईसी ने तारीखों का ऐलान नहीं किया था।
आपको बता दें बाबा गोरखनाथ ने 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। अपनी पिटीशन में बाबा ने कई कमियों का हवाया दिया। बाद में अवधेश प्रसाद अयोध्या लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन मामला न्यायालय में होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव नहीं हुआ था।