महायुति में सीएम फेस पर सस्पेंस!: एकनाथ शिंदे के नेता का बड़ा दावा, शिवसेना (यूबीटी) विधायकों के संपर्क में होने की कही बात, उद्धव ठाकरे ने मातौश्री में बुलाई बैठक
- महायुति में सीएम फेस को लेकर खींचतान जारी
- शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता ने किया बड़ा दावा
- शिवसेना (यूबीटी) विधायकों के संपर्क में होने की दिया बयान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महायुति में खुशी और असमंजस दोनों की स्थिति बनी हुई है। खुशी इस बात की कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति ने बंपर वोटों से जीत दर्ज कर सत्ता में बरकरार तो रही है। लेकिन, असमंजस महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर है। दरअसल, चुनाव के नतीजों घोषित होने के 2 दिन बाद भी महायुति से अगला सीएम कौन होगा? इस पर भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) में से कुछ भी साफ नहीं होता नजर आ रहा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। इससे पहले शिंदे गुट के नेता भरत गोगावाले के बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। गोगावाले का कहना है कि उद्धव गुट की शिवसेना से कई विधायकों से हमारी बातचीत हो रही है, जो हमारे साथ आना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि शिंदे गुट के नेता के बाद से ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना सतर्क हो गई है।
शिवसेना (यूबीटी) ने की पार्टी विधायकों की मीटिंग
शिवसेना (यूबीटी) में इस खतरे को भापते हुए पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपने आवास मातोश्री में पार्टी के 20 विधायकों की बैठक रखी। इस बैठक में विधायकों को दल बदलने नहीं करने के लिए एफिडेविट जमा करवाया गया। इस एफिडेवेटिट में विधायकों से लिखावाया गया कि वे पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे। पार्टी में जिस नेता को मुखिया के तौर पर चुना जाएगा, वे उसे स्वीकार करेंगे। इस कार्य के लिए उद्धव ठाकरे को अधिकार सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में भास्कर जाधव को विधायक दल के नेता के तौर पर चुन लिया गया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना का नेतृत्व जाधव की ओर से किया जाएगा। इसके अलावा आदित्य ठाकरे को विधानसभा और विधान परिषद दोनों का नेता चुना गया है।
उद्धव गुट की मीटिंग पर शिंदे गुट का तंज
उद्धव गुट की शिवसेना की इस मीटिंग पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना (यूबीटी) डर गई है। इस वजह से उसने विधायकों की मीटिंग रखी थी। शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता ने दावा किया कि उद्धव गुट की शिवसेना से कई विधायक हमारी संपर्क में हैं। इस वजह से उन्होंने अपने विधायकों से एफिडेविट जमा करवाए हैं। ताकि वह पाल बदलकर न जा पाएं। गौरतलब है कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) को तगड़ी हार का सामना करना पड़ा है। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने चुनाव में हार का कारण ईवीएम की गड़बड़ी को बताया है। राउत ने शिंदे गुट के विधायकों के जीत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शिंदे गुट के सभी विधायकों की जीत ईवीएम में गड़बड़ी के चलते हुई है। इसके अलावा एमवीए में शामिल कांग्रेस ने भी उद्धव गुट के आरोपों को लेकर सुर से सुर मिलाए हैं। कांग्रेस ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले रहे हैं। इस पर हम मंथन करेंगे। तब जाकर हम कोई निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे।