इस टीचर्स डे अपने शिक्षकों को पूरे सम्मान के साथ दें शुभकामनाएं, इन मैसेज के साथ कहें हैप्पी टीचर्स डे

शिक्षक दिवस-2022 इस टीचर्स डे अपने शिक्षकों को पूरे सम्मान के साथ दें शुभकामनाएं, इन मैसेज के साथ कहें हैप्पी टीचर्स डे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-03 06:27 GMT
इस टीचर्स डे अपने शिक्षकों को पूरे सम्मान के साथ दें शुभकामनाएं, इन मैसेज के साथ कहें हैप्पी टीचर्स डे

     गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:। गुरुर्साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम:।।

डिजिटल डेस्क , भोपाल। हमारे देश में गुरु को भगवान के बराबर दर्ज दिया जाता है। गुरु के बिना जीवन में ज्ञान की कल्‍पना भी नहीं की जा सकती है। गुरु का हमारे जीवन में वो महत्व है, जिसे बयां करना थोड़ा मुश्किल है। शिक्षक हमें जिंदगी का सही रास्ता दिखाते हैं। इसलिए हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सभी छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा टीचर को गिफ्ट भी देते हैं। अपने टीचर का आभार भी व्यक्त करते हैं। इसलिए आज हम आपको शिक्षक दिवस के मौके पर कुछ बधाई संदेश बता रहे हैं, जिसे आप अपने टीचर को भेज कर बधाई दे सकते हैं। 

 

टीचर्स डे बधाई संदेश 
 
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार।
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय है प्यार।।
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

पथ सही हमको दिखाया आपने, हम थे अनपढ़ और मूरख अब तलक
ज्ञान का दीपक जलाया आपने, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं, विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है।
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने, हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।।
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

जो बनाए हमें इंसान, दे सही-गलत की पहचान
उन शिक्षकों को प्रणाम, शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।

रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में, ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं
आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर, ऐसे टीचर्स को मैं सलाम करता हूं
 

Tags:    

Similar News