सौर ऊर्जा पैनल से शाला में लगी आग

उपकरण और सामग्री हुई खाक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-18 09:56 GMT

डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)। तहसील के पानवडाला स्थित जिला परिषद शाला में लगाये सीएमपीडीआई सौर ऊर्जा पैनल की वजह से शाला की इमारत में आग लग गई। आग से शाला के संपूर्ण बिजली उपकरण और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। सीएमपीडीआई वरोरा द्वारा तहसील के पानवडाला स्थित जिला परिषद शाला में सौर ऊर्जा पैनल लगाया गया था। बुधवार की सुबह अचानक उसमें खराबी आने से इमारत को आग लग गयी। यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी जिससे शाला के सभी बिजली उपकरण के साथ अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। आगजनी की घटना में 2 लाख रुपए के नुकसान की शिकायत शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, शाला के मुख्याध्यापक के साथ ग्रापं पानवडाला के सरपंच प्रदीप महाकुलकर ने भद्रावती तहसीलदार, पंचायत समिति के खंड विकास अधिकारी के साथ पुलिस को दी है। मामले की जांच कर नुकसान भरपाई की मांग ग्रापं सरपंच महाकुलकर ने की है।

Tags:    

Similar News