पत्थरबाजी: तालाब निर्माण के सर्वे के लिए पहुंची जल संसाधन विभाग की टीम के साथ विवाद

  • जल संसाधन विभाग की टीम के साथ विवाद
  • पत्थरबाजी कर सफारी गाडी के कांच शीशे तोड़े
  • सर्वे का काम रोका

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-19 10:02 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र की बृजपुर चौकी की ग्राम पंचायत दिया अंतर्गत जमुनिया सेहा तालाब उमरी भवानीपुर के निर्माण हेतु जमीन के सर्वे के लिए पहुँची जल संसाधन विभाग की टीम के साथ वाद-विवाद करते हुए गाली-गलौंच करने जान से मारने की धमकी देने तथा सर्वे कार्य को रोकने एवं टीम जिस सफारी वाहन से पहुंची थी उसके कांच शीशे तोड दिए जाने की घटना सामने आई है। घटना विवाद की रिपोर्ट जल संसाधन विभाग पन्ना में पदस्थ उपयंत्री नवदीप रमगडिया पिता धनेश चन्द्र रमगडिया उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम विदिया पोस्ट मेडतार थाना मेडताल जिला मण्डल हाल निवास सिंचाई कालोनी पन्ना द्वारा दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपीगणों बाला लोधी, नारायण लोधी, छेदी लोधी,मनीराम अहिरवार के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 506,186,427, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

घटना को लेकर फरियादी उपयंत्री जल संसाधन विभाग नवदीप रमगडिया ने पुलिस को बताया कि दिनांक १६ मई को शाम ५:३० बजे वह ठेकेदार बरजोर सिंह, टाईम कीपर फूल सिंह यादव, जीतेन्द्र सिकरवार, ड्राईवर रावेन्द्र यादव के साथ जमुनिया सेहा तालाब उमरी भवानीपुर में जमीन का सर्वे करने के लिए सफारी वाहन क्रमांक एमपी-०४-सीजी-००७० से गए थे तथा गाडी खडी करके हम लोग सर्वे का काम रहे थे तभी मौके पर ग्राम पंचायत पुत्र बाला लोधी अपने गांव के नारायण लोधी, कंछेदी उर्फ छेदी लोधी तथा मनीराम अहिरवार के साथ पहुंच गया और गाली देते हुए बोले कि अपना सामान उठाओ यहां कोई सर्वे नहीं होगा न कोई बांध बनेगा हम लोग पन्ना में पहले से बंाध निर्माण के विरोध में आवेदन दे चुके है तब हमारे द्वारा बताया गया कि हम लोग सिर्फ सर्वे के लिए आए है तभी सभी लोग शासकीय कार्य में बाधा उत्पन करते हुए बोले कि सर्वे का काम नहीं रोकोगे तो जान से खत्म कर देगें। सभी लोग पत्थर मारकर सफारी की गाडी के आगे पीछे दांये बांये के शीशे कांच तोड जिसे लगभग ८०-९० हजार रूपए का नुकासन हुआ है।

Tags:    

Similar News