Cancer Hospital in Bihar: बिहार में खुलेगा विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल  रूपेश पाण्डेय का अगला दाव

रूपेश पाण्डेय ने चम्पारण की धरती पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 500 बेड का एक कैंसर अस्पताल खोलने की घोषणा की है ।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-30 06:47 GMT

मुंबई 28 अगस्त 2024 - बिहार के चम्पारण के रहने वाले युवा उद्यमी और समाजसेवी रूपेश पाण्डेय ने चम्पारण बिहार को लेकर एक बेहद ही क्रांतिकारी कदम उठाया है। रूपेश पाण्डेय ने चम्पारण की धरती पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 500 बेड का एक कैंसर अस्पताल खोलने की घोषणा की है । वैसे तो आमतौर पर मानव शरीर मे कब किसको कौन सी बीमारी जकड़ ले कोई नहीं जानता ,और कई बार तो चिकित्सा के अभाव में इंसान की असमय ही मृत्यु हो जाती है । इनमें से कई बीमारियां ऐसी भी होती हैं जिनके नाम से ही इंसान को डर हो जाता है और वो इंसान बीमारी के प्रभाव में घुट घुट कर जीने लगता है , और कई बार यही घुटन उस इंसान की मृत्यु का कारण बनती है । ऐसी ही एक घातक प्राणलेवा बीमारी है कैंसर । कहने को तो कैंसर बस एक घाव है लेकिन इसके हो जाने से इंसान जीने की उम्मीद ही खो देता है। दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष लगभग 10 मिलियन लोग कैंसर से असमय मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं । WHO के एक आकलन के अनुसार अकेले भारत मे पिछले 3 वर्षों में 22 लाख लोग कैंसर से मर चुके हैं यानी कि हर दिन लगभग 2160 मौत । लेकिन अब इस कैंसर जैसी बीमारी से भी घबराने की जरूरत नहीं रही .! देश विदेश में इस बीमारी से लड़ने के लिए ऐसी तकनीक और चिकित्सा पद्धति विकसित कर ली गई है जिससे कि इस जानलेवा बीमारी को भी अब हराया जाने लगा है। इसी कैंसर से लड़ने और इसका बेहतरीन और समुचित इलाज करने के लिए बिहार के चम्पारण में एक नया कैंसर अस्पताल खुलने जा रहा है।

चम्पारण के ही रहने वाले युवा उद्यमी और समाजसेवी रूपेश पाण्डेय ने इस बात की घोषणा मुम्बई से किया कि जल्द ही बिहार के चम्पारण में एक शानदार व अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 500 बेड का विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल खोला जाने वाला है। उन्होंने बताया कि इस बात की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और अब प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है । वैसे तो पूरे भारत वर्ष में लगभग 70 के आसपास कैंसर का इलाज करने वाले केंद्र मौजूद हैं लेकिन इनमें से कई ऐसे भी हैं जहाँ पर सुविधाओं का घोर अभाव है वैसे में 500 बेड का यह अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बिहार की जनता लिए एक वरदान साबित होने वाला है।

मुम्बई से इस बात की घोषणा करते समय युवा व्यवसायी व समाजसेवी रूपेश पाण्डेय और उनके साथ देश के जाने माने कैंसर के चिकित्सक व कैंसर सर्जन डॉक्टर प्रवीण घण्टावर भी मौजूद थे । श्री घण्टावर जिन्होंने कई मरीजों का सफल ऑपरेशन करके उन्हें पूरी तरह से ठीक किया है उन्होंने रूपेश पाण्डेय के साथ मुम्बई में बताया कि रूपेश पाण्डेय का मानना है कि अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबों का मुफ्त में इलाज होगा और यह कल्याण कार्य जनमानस की भलाई के लिए होगा ।

हमारी कोशिश यही रहेगी कि कैंसर जैसी बीमारी से अब अपने प्रदेश में किसी को असमय अपने परिवार और ज़िन्दगी से विमुख नहीं होना पड़े । क्योंकि आमतौर पर कैंसर का इलाज काफी महंगा और परेशानियों से भरपूर होता है , वैसे में इंसान को मोरल और आर्थिक मदद की बेहद आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति के लिए ही जनकल्याण की भावना से इस अस्पताल में मरीजों का सम्पूर्ण इलाज किया जाएगा।  रूपेश पाण्डेय ने यह भी बताया कि इस अस्पताल से सम्बंधित सारी जानकारी विस्तार से जल्द ही  बिहार में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी जाएगी जिसमें अस्पताल से सम्बन्धित पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी । हाल फिलहाल यह जान लेना ही काफी हर्ष की बात है कि शीघ्र ही कैंसर अस्पताल का निर्माण बिहार के चम्पारण में रूपेश पांडेय और डॉक्टर प्रवीण घण्टावर के सहयोग से होने जा रहा है । इस कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक वृहद श्रृंखला उपस्थित रहेगी जो समय पर कैंसर रोगियों को उचित इलाज उपलब्ध करा सकें । यह बिहार का पहला और एकमात्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 500 बेड का  कैंसर अस्पताल होगा।

Tags:    

Similar News