मौसम अलर्ट: तमिलनाडु-बिहार में बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली में अगले 3 दिनों तक छाया रहेगा कोहरा, जानें कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम

  • राजधानी में कोहरे की एंट्री
  • मदुरै-तेनकासी सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
  • बिहार में होगी बूंदाबांदी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 05:01 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर का महीना आ गया है लेकिन कुछ राज्यों में बारिश जाने का नाम ही नहीं ले रही है। तमिलनाडु के कई जिलों में सोमवार (4 नवंबर) और मंगलवार (5 नवंबर) को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर, बिहार के भी दो जिलों में आज (4 नवंबर) बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो राज्य में अगले तीन दिनों तक कोहरा छाया रह सकता है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।

तमिलनाडु में होगी भारी बारिश

तमिलनाडु के में आज (4 नवंबर) और कल (5 नवंबर) भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, इनमें मदुरै, तेनकासी, कन्याकुमारी, डिंडीगुल, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली, रामनाथपुरम, शिवगंगई, विरुधुनगर और थेनी जिलों के नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि समुद्र के ऊपर एक चक्रवती बन रहा है। साथ ही साथ हवाओं के घूमने के चलते भीषण बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, 8 से लेकर 14 नवंबर तक सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़े -दिल्ली वासियों को धुंध से मिलेगी राहत, उत्तराखंड का मौसम बेहद सुहावना, यूपी में कब दस्तक देगी ठंड? जानें देशभर में मौसम का हाल

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में हल्की-हल्की ठंडी हावाएं चलने लगी हैं। लेकिन आने वाले सात दिनों तक राज्य के तापमान में भारी गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। वहीं, बिहार के 2 जिलों में सोमवार (4 नवंबर) को हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पटना मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में आसमान कुछ खास साफ नहीं रहेगा। बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की है।

उत्तर भारत में कब होगी ठंड की दस्तक?

मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, झारखंड और मध्य प्रदेश में 15 नवंबर के बाद ठंड की एंट्री हो सकती है। 

यह भी पढ़े -मौसम के बदल रहे हैं हाल, कहीं तूफान का कहर तो कहीं बारिश दिखा रही अपना अलग रूप, जानें कैसा रहने वाला है यूपी दिल्ली के मौसम का हाल

Tags:    

Similar News