Aaj ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-25 07:20 GMT
Live Updates - Page 4
2024-09-25 07:30 GMT

Chhindwara News- स्कूल खुलने को बीत गए ढाई माह, तय नहीं कर पाए कौन पढ़ाएगा और कैसे पढ़ाएगा

Chhindwara News: स्कूलों को खुले तकरीबन 70 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी जिले के सरकारी स्कूलों में खोली गई 517 प्री-प्रायमरी और नर्सरी कक्षाओं की पुस्तकें अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिला शिक्षा केन्द्र की ओर से इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके बावजूद अब तक इन कक्षाओं में पढ़ाने के लिए शिक्षक और पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े -स्कूल खुलने को बीत गए ढाई माह, तय नहीं कर पाए कौन पढ़ाएगा और कैसे पढ़ाएगा

2024-09-25 07:28 GMT

Chhindwara News-जलनिगम ने डामरीकृत सड़क पर बिछा दी मिट्टी

Chhindwara News: नेशनल हाइवे 347 से नरसला पंचायत के ग्राम जरौंद को जोडने वाली डामरीकृत सडक़ के बुरे हाल हैं। सडक़ से डामर की जगह मिट्टी की ग्रेवल रोड की तरह दिखाई दे रही है। दरअसल मप्र जल निगम ने सड़क के किनारे पाइप लाइन डालने नाली खोदकर मिट्टी सडक़ पर डाल दी।

यह भी पढ़े -ये डामर रोड है... जलनिगम ने डामरीकृत सड़क पर बिछा दी मिट्टी

Tags:    

Similar News