Aaj Ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। स्कूलों को खुले तकरीबन 70 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी जिले के सरकारी स्कूलों में खोली गई 517 प्री-प्रायमरी और नर्सरी कक्षाओं की पुस्तकें अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिला शिक्षा केन्द्र की ओर से इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए अधिकारी नियुक्त किए हैं। एनएच बैतूल से जरौंद गांव को जोडने वाली सडक़ पर बिछी मिट्टी से ग्रामीण परेशान, गाडिय़ां फिसल रहीं, पैदल चलना मुश्किल हो रहा। सड़क से डामर की जगह मिट्टी की ग्रेवल रोड की तरह दिखाई दे रही है। दरअसल मप्र जल निगम ने सडक़ के किनारे पाइप लाइन डालने नाली खोदकर मिट्टी सड़क पर डाल दी।
Aaj Ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। स्कूलों को खुले तकरीबन 70 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी जिले के सरकारी स्कूलों में खोली गई 517 प्री-प्रायमरी और नर्सरी कक्षाओं की पुस्तकें अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिला शिक्षा केन्द्र की ओर से इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए अधिकारी नियुक्त किए हैं। एनएच बैतूल से जरौंद गांव को जोडने वाली सडक़ पर बिछी मिट्टी से ग्रामीण परेशान, गाडिय़ां फिसल रहीं, पैदल चलना मुश्किल हो रहा। सड़क से डामर की जगह मिट्टी की ग्रेवल रोड की तरह दिखाई दे रही है। दरअसल मप्र जल निगम ने सडक़ के किनारे पाइप लाइन डालने नाली खोदकर मिट्टी सड़क पर डाल दी।