Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
Satna News: 7 साल की बालिका के अपहरण का आरोपी गया जेल
Satna News: नाबालिग को अगवा कर बंधक बनाने और छेडख़ानी के आरोप पर सिटी कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि बीते 31 अगस्त को आरोपी घनश्याम पुत्र स्वर्गीय रमेश वंशकार 20 वर्ष, ने 7 वर्षीय बालिका को उसके घर के सामने से उठा लिया और अपने मकान में ले जाकर बंधक बना लिया।
Satna News: चेक बाउंस का अपराध करने का दोषी मानते हुए तीन माह के कारावास की सजा सुनाई
Satna News: बकाया राशि के भुगतान के लिए 10 लाख रुपए के जारी चेक का बाउंस होना आरोपी को भारी पड़ गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अजय प्रताप सिंह यादव की कोर्ट ने आरोपी सुरेन्द्र पिता रामकिशोर, निवासी अपराजिता ट्रेडर्स को चेक बाउंस का अपराध करने का दोषी मानते हुए तीन माह के कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने चेक राशि पर 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 75 हजार रुपए का परिव्यय लगाते हुए 15 लाख 55 हजार 950 रुपए का भुगतान एक माह के अंदर करने का निर्णय सुनाया है।
Seoni News: स्कूल से चोरी करने वाला पकड़ाया, धूमा पुलिस की कार्रवाई, आरोपी को जेल
Seoni News: सरकारी स्कूल में चोरी करने वाले आरोपी को धूमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। धूमा थाना प्रभारी सतीश उईके ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल मोहगांवनागन में 18 सितंबर की रात को कंप्यूटर मॉनिटर और सीपीयू चोरी हो गया था।
Seoni News: मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, कार्रवाई 59 में से 31 पाए गए मृत
Seoni News: आदेगांव पुलिस ने गुरुवार की सुबह नेशनल हाईवे 44 स्थित गौराबीबी के पास मवेशियों से भरा ट्रक जब्त किया है। आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक एमपी 04 एमजेड 6928 में मवेशियों को सागर से नागपुर की ओर ले जाया जा रहा है।
Seoni News: पुतला जला रहे युवक कांग्रेसियों पर चलाया गया वाटर केनन
Seoni News: शहर के कचहरी चौक में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री बिट्टू सिंह, उप्र के राज्यमंत्री रघुराज सिंह और शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड का पुतला जलाया।
Seoni News: असहाय युवती से ज्यादती का आरोपी गिरफ्तार
Seoni News: किंदरई पुलिस ने असहाय युवती से ज्यादती के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। किंदरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि कुसमी निवासी आरोपी चमरू पिता हरिराम यादव (48) ने एक युवती के साथ लगातार ज्यादती की। जब युवती गर्भवती हो गई तो परिजन ने इस मामले की रिपोर्ट किंदरई थाने में दर्ज कराई। इसके बाद से चमरू भाग गया था। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की , लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि चमरू अपने घर आया है और भागने की फिराक में है।
Seoni News: तीन माह बाद एक अक्टूबर से खुलेंगे पेंच टाइगर रिजर्व के गेट
Seoni News: अगले महीने की एक तारीख से पेंच नेशनल पार्क के गेट एक बार फिर खुलने जा रहे हैं। इस बार पार्क में सैलानियों के प्रवेश के लिए किसी तरह के शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे सैलानियों को राहत मिलेगी। इस बीच प्रबंधन ने पार्क के रास्तों को दुरुस्त करने जैसी तैयारियां शुरु कर दी हैं। जैव विविधता के लिए भी बनाई पहचान पेंच नेशनल पार्क तीन माह के अंतराल के बाद एक बार फिर पहली अक्टूबर से देशी विदेशी सैलानियों के लिए खुलने जा रहा है। हाल के दिनों मेें हुई बारिश के बाद अब पार्क के कोर एरिया के रास्तों को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि पर्यटकों को टाइगर सफारी कराने के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए।
Satna News: सीएएफ जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
Satna News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला अंतर्गत भूताही स्थित सीएएफ की 11वीं बटालियन के कैम्प में फायरिंग के दौरान जान गंवाने वाले मैहर के पोंड़ी निवासी जवान रूपेश पुत्र रामकृपाल पटेल की पार्थिव देह गुरुवार सुबह 11 बजे सडक़ मार्ग से मैहर पहुंची, जिसका अंतिम संस्कार गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। पुलिस लाइन मैहर से पहुंची टुकड़ी ने दिवंगत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, तो वहीं जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर रानी बाटड़, एडीएम शैलेन्द्र सिंह, एएसपी मुकेश वैश्य, सीएसपी राजीव पाठक, विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और टीआई अनिमेष द्विवेदी ने पोंड़ी पहुंचकर तिरंगा समर्पित करने के साथ पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 20-सितंबर-2024 को पेट्रोल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.45 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 19 सितंबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 अगस्त 2024 को औसतन 107.44 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.01 प्रतिशत बढ़ी हैं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 20-सितंबर-2024 को डीजल की कीमत
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.75 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 19 सितंबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 अगस्त 2024 को औसतन 92.74 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.01 प्रतिशत बढ़ीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।