Seoni News: तीन माह बाद एक अक्टूबर से खुलेंगे पेंच टाइगर रिजर्व के गेट
Seoni News: अगले महीने की एक तारीख से पेंच नेशनल पार्क के गेट एक बार फिर खुलने जा रहे हैं। इस बार पार्क में सैलानियों के प्रवेश के लिए किसी तरह के शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे सैलानियों को राहत मिलेगी। इस बीच प्रबंधन ने पार्क के रास्तों को दुरुस्त करने जैसी तैयारियां शुरु कर दी हैं। जैव विविधता के लिए भी बनाई पहचान पेंच नेशनल पार्क तीन माह के अंतराल के बाद एक बार फिर पहली अक्टूबर से देशी विदेशी सैलानियों के लिए खुलने जा रहा है। हाल के दिनों मेें हुई बारिश के बाद अब पार्क के कोर एरिया के रास्तों को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि पर्यटकों को टाइगर सफारी कराने के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए।
Update: 2024-09-20 08:44 GMT