Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-02 09:55 GMT
Live Updates - Page 3
2024-10-02 10:08 GMT

Chhindwara News- कांग्रेस नेता पर २३ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पैसा डबल करने दिया था झांसा

Chhindwara News: फिल्मों में पैसा इन्वेस्ट करने वाली कंपनी में पैसा डबल करने का झांसा देकर ५ करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। फिलहाल १६ लोगों की शिकायत पर २३ लाख रुपए की धोखाधड़ी को शामिल किया गया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़े -कांग्रेस नेता पर २३ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पैसा डबल करने दिया था झांसा, एक साल से चल रही जांच पर हुई एफआईआर

2024-10-02 10:08 GMT

Chhindwara News- पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, फिर सराफा व्यापारी को बताया तुम्हारे यहां चोरी हुई

Chhindwara News: गुमशुदा युवक की तलाश के साथ कोतवाली पुलिस ने चोरी के अनोखे मामले का खुलासा मंगलवार को किया है। जहां ज्वेलरी के शोरूम में हुई चोरी की सूचना पुलिस ने सराफा व्यापारी को दी। बैंक में रखे चोरी के गहने जब्त किए गए हैं। वहीं तीन पत्ती गेम में उड़ाए रुपयों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़े -पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, फिर सराफा व्यापारी को बताया तुम्हारे यहां चोरी हुई, चोरी के गहने बैंक में रखकर लिया लोन

2024-10-02 10:06 GMT

Panna News- तीन माह तक बंद रहने के बाद पर्यटकों के लिए खुले पन्ना टाइगर रिजर्व के दरवाजे

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व ०१ अक्टूबर से पर्यटको के लिए खुल गए हैं। अब प्रकृति प्रेमी वन प्राणियों के रहवास कोरिया एरिया का पर्यटन कर वन्यप्राणियों का दीदार कर सकते है। मानसून सीजन प्रारंभ होने के साथ ०१ जुलाई को प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्वो के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में प्रवेश पर्यटको के लिए बंद कर दिया गया था तीन महीने तक बंद रहने के बाद पर्यटकों के लिए जब आज पुन: टाइगर रिजर्व खुला तो वन एवं वन्यप्राणियों की दीवानों में उत्साह देखने मिला।

यह भी पढ़े -तीन माह तक बंद रहने के बाद पर्यटकों के लिए खुले पन्ना टाइगर रिजर्व के दरवाजे, दीवानों का पहले दिन ही बाघ से हो गया दीदार

2024-10-02 10:05 GMT

Panna News- पन्ना जिले के धरमपुर थाना के ग्राम जोधापुरवा में उधार में लिए रूपये मांगने पर चाचा ने भतीजे को पीटा

Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना के ग्राम जोधापुरवा में उधारी के रूपए मांगने पर चाचा द्वारा भतीजे के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी मूरत पिता लालजी लोध उम्र्र १९ वर्ष निवासी जोधापुरवा ने पुलिस को बताया कि दिनांक ३० सितम्बर को ०३:३० बजे की बात है अपने घर जा रहा था घर के पास चाचा मंगल सिंह मिला जो मेरे ३०० रूपए उधार लिए है।

यह भी पढ़े -पन्ना जिले के धरमपुर थाना के ग्राम जोधापुरवा में उधार में लिए रूपये मांगने पर चाचा ने भतीजे को पीटा

2024-10-02 10:04 GMT

Panna News- घर के सामने खड़ी बाइक हुई चोरी

Panna News: अमानगंज कस्बा के पतारा मोहल्ला वार्ड क्रमांक ०१ निवासी रमाकान्त तिवारी पिता हरिनारायण तिवारी उम्र ३९ वर्ष ने अमागनंज थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़े -घर के सामने खड़ी बाइक हुई चोरी

2024-10-02 10:03 GMT

Shahdol News: नगरपालिका उदासीन, नवरात्रि में बढ़ेगी परेशानी

Shahdol News: न्यू बस स्टैंड के पीछे वार्ड नंबर 23 में घी बाड़ा के नागरिक आज भी असुविधाओं के बीच रहने को मजबूर हैं। बस्ती में आज तक न तो नाली का निर्माण कराया गया है और न स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। यहां तक कि पेयजल की सुविधा भी नहीं है।

2024-10-02 10:00 GMT

Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 02-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत

Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.81 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 1 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.77 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में 0.04 प्रतिशत बढ़ी हैं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।

2024-10-02 09:59 GMT

Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 02-अक्टूबर-2024 को पेट्रोल की कीमत

Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.51 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 1 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 107.46 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.04 प्रतिशत बढ़ी हैं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।

Tags:    

Similar News