Panna News- तीन माह तक बंद रहने के बाद पर्यटकों के लिए खुले पन्ना टाइगर रिजर्व के दरवाजे

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व ०१ अक्टूबर से पर्यटको के लिए खुल गए हैं। अब प्रकृति प्रेमी वन प्राणियों के रहवास कोरिया एरिया का पर्यटन कर वन्यप्राणियों का दीदार कर सकते है। मानसून सीजन प्रारंभ होने के साथ ०१ जुलाई को प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्वो के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में प्रवेश पर्यटको के लिए बंद कर दिया गया था तीन महीने तक बंद रहने के बाद पर्यटकों के लिए जब आज पुन: टाइगर रिजर्व खुला तो वन एवं वन्यप्राणियों की दीवानों में उत्साह देखने मिला।

यह भी पढ़े -तीन माह तक बंद रहने के बाद पर्यटकों के लिए खुले पन्ना टाइगर रिजर्व के दरवाजे, दीवानों का पहले दिन ही बाघ से हो गया दीदार

Update: 2024-10-02 10:06 GMT

Linked news