मध्यप्रदेश न्यूज टुडे लाइव: Aaj Ki Taja Khabar: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
सतना- विसर्जन करने गया युवक नदी में डूबा, दूसरे दिन भी नहीं चला पता
डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सतना नदी के रपटा पुल पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक डूब गया, जिसका दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि भैंसाखाना निवासी चिंटू कोरी पुत्र स्वर्गीय अजय कोरी 19 वर्ष, रविवार शाम को मोहल्ले के लोगों के साथ विसर्जन जुलूस में शामिल होकर सतना नदी गया था, जहां लगभग साढ़े 5 बजे प्रतिमा को कुंड में विसर्जित करने के दौरान फिसलकर पानी में गिर गया और पलक झपकते ही डूब गया।
पन्ना-आमद-ए-रसूल के जश्न में डूबा शहर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले भर में आज ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार उत्साह और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। आज नबी-ए-पाक सल्लाहो अलैहे वसल्लम मोहम्मद की पैदाइश के मौके पर लोगों ने जश्न मनाया। इस दौरान पराम्परानुसर शहर में विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने शिरकत की।
सतना- कुएं में मिली लाश का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम
डिजिटल डेस्क,सतना। अमदरा बाइपास में स्थित कुएं में मिली लाश का पोस्टमार्टम रविवार दोपहर को मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. चंद्रशेखर बाघमारे ने किया। प्रारंभिक जांच में शरीर पर कुछ चोटें मिली हैं, जो मारपीट अथवा गिरने से आ सकती हैं, वहीं मृतक की फीमर बोन भी सुरक्षित कराई गई है, जिसका डायटम टेस्ट फॉरेंसिक लैब में कराया जाएगा।
पन्ना-जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवीन भवन का किया गया शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज नगर में सोमवार को जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया ने जिला सहकारी बैंक के नवीन भवन का फीता काटकर उदघाटन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना की। इसके बाद बैंक प्रतिनिधियों ने माला पहनाकर सभी का स्वागत किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.के. कनौजिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुराने भवन में व्यवस्थाएं नहीं बन पा रही थी जगह कम थी इसलिए बैंक को किशनगढ़ रोड अमानगंज नए भवन में शिफ्ट किया गया है।
पन्ना-मां पदमावती शक्तिपीठ में किया गया गायत्री महायज्ञ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के प्रसिद्ध मां पदमावती शक्तिपीठ में प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को सुबह १० बजे से मां गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से मां पद्मावती शक्तिपीठ के पुजारी योगेंद्र शुक्ला, पुजारी राजेंद्र कुमार मिश्रा, हेतराम विश्व हिंदू परिषद के विभाग धर्म प्रसार प्रमुख एवं मां गायत्री शक्तिपीठ के तहसील समन्वयक विकास चौरसिया, राजकुमार कुशवाहा, नारायण नामदेव, रिंकू कुशवाहा, मनोज सोनी, सुरेश सौरभ, भव्य कुशवाहा, दक्ष कुशवाहा, श्रीमती चंपा यादव, श्रीमती विमला श्रीवास्तव, भारती रैकवार, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, श्रीमती सखी बाई एवं काफी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
पन्ना-ट्राला की ठोकर से बाइक सवार हुए घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गत दिनांक 15 सितम्बर 2024 को पवई के आगे गेट के पास सड़क मार्ग में ट्राला वाहन ने तेज गति और लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर चालक द्वारा सामने से बाइक को ठोकर मार दी जिससे बाइक चला रहे चालक रामपाल सिंह सेंगर पिता गंभीर सिंह सेंगर निवासी मेहगवां थाना पवई बाइक में उनके साथ बैठे जालम सिंह उर्फ मुन्ना निवासी टिकरिया घायल हो गए। जालम सिंह उर्फ मुन्ना के हांथ के ऊपर से ट्राला का अगला पहिया निकल जाने से गंभीर चोटें आई हैं जो कि इलाज के लिए पवई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पन्ना-घर में घुसकर महिला तथा उसकी मां के साथ मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम भिलसांय में पुरानी बुराई के चलते दो लोगों द्वारा घर में घुसकर महिला तथा उसकी माँ के साथ मारपीट किए जाने की घटना पर देवेन्द्रनगर थाने में दो लोगों के विरूद्ध पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। फरियादिया श्रीमती काजल सिंह पति अर्जुन सिंह बघेल उम्र २५ वर्ष निवासी मानपुर जिला उमरिया हाल निवास ग्राम भिलसांय थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना द्वारा घटना को लेकर आरोपीगणों शुभकरण शुक्ला व सूरज शुक्ला दोनों निवासी भिलसांय के विरूद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दोनों आरोपियों से उसकी बुराई है।
पन्ना- मां का इलाज कराकर बाइक से लौट रहे युवक को मारी लाठी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीमार मां का अपनी पत्नी के साथ धरमपुर थाना क्षेत्र के खोरा से इलाज कराकर अपने गांव वापिस जोधापुरवा बाइक से लौट रहे ३७ वर्षीय युवक का पीछा करते हुए बाइक सवार तीन लोगों में से एक के द्वारा युवक पर लाठी से हमला किए जाने की घटना सामने आई है।
पन्ना-भाजपा सदस्यता अभियान प्रभारी ने पहुंचकर ली बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमोल सिंह ने 15 सितम्बर को नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 26 में पहुंचे जहां पर अनुसूचित जनजति मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की व भाजपा के द्वारा देशव्यापी चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के संबध में समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाने व लक्ष्य अनुसार काम करने पर बल दिया। इस अवसर पर नगर मण्डल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने अभी तक सदस्यता अभियान में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में राजेन्द्र कोल प्रदेश मंत्री, उपाध्यक्ष मनोज, महामंत्री विरंजी आदि लोग मौजूद रहे।
छिंदवाड़ा-दामाद की हत्या का आरोपी सुसर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। ऑनर किलिंग के मामले में चांदामेटा में पुलिस ने दामाद की हत्या के मामले में उसके ससुर और नाबालिग साले के खिलाफ बीएसएन की धारा १०३-१, ३-५, २९६ के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं नाबालिग साला फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। सोमवार को मृतक का पीएम कराया गया। मृतक की अंत्येष्टि के दौरान डीएसपी समेत पुलिस बल मौजूद रहा।