फौजी बनकर ठगी: बीएसएफ जवान बनकर जालसाज ने पार कर दिए 99 हजार
- पीड़ित ने वेबसाइट पर डाला था घर बेचने का विज्ञापन
- एडवांस भेजने के बहाने किया फ्रॉड
- पैसे कटने के बाद विकास को फ्रॉड होने का पता चला
डिजिटल डेस्क,सतना। सतना में घर बेचने का विज्ञापन एक वेबसाइट पर डालकर ग्राहक का इंतजार कर रहे मकान मालिक को शातिर जालसाज ने फौजी बनकर ठग लिया, जिसकी शिकायत पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी पतेरी निवासी विकास कुमार मिश्रा ने कुछ दिन पहले घर बेचने का विज्ञापन मैजिक ब्रिक्स पोर्टल पर पोस्ट किया था, जिसके बाद कई ग्राहक घर देखने आए मगर बात नहीं बनी। इसी बीच विज्ञापन के साथ दिए गए फोन नम्बर पर अशोक नामक व्यक्ति ने संपर्क करते हुए अपना परिचय बीएसएएफ जवान के रूप में दिया और परिचय पत्र भी भेजा, जिसके बाद विकास उसके झांसे में आ गए।
एडवांस भेजने के बहाने किया फ्रॉड
बातचीत आगे बढ़ने पर एडवांस भेजने के नाम पर जालसाज ने उनका फोन-पे नम्बर हासिल कर लिया और लिंक भेजकर खाते से 99 हजार 5 सौ रुपए पार कर दिए। पैसे कटने के बाद विकास को फ्रॉड होने का पता चला, तो उनके होश उड़ गए। किसी तरह खाता ब्लाक कराते हुए अपने बैंक में शिकायत करने के साथ पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर जांच के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है।