Women's T-20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से हासिल की जीत, टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी
पहले विकेट के बाद भारत की रफ्तार हुई धीमी
भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद टीम की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। पॉवर-प्ले में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन है। टीम को जीत के लिए अब भी 81 रनों की जरूरत है।
भारत को लगा पहला झटका
पाकिस्तानी गेंदबाज सादिया इकबाल ने दिलाई टीम को पहली सफलता। पांचवें ओवर के तीसरे गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को दिखाया पवेलियन का रास्ता।
भारत ने दूसरी पारी में की शानदार शुरुआत
भारतीय टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेफाली-स्मृति की जोड़ी ने दो ओवरों में बनाए 8 रन।
दूसरी पारी की हुई शुरुआत
भारत-पाकिस्तान के बीच विमेंस टी-20 मुकाबले में दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की।
पहली पारी की हुई समाप्ती, पाकिस्तान 20 ओवरोंं में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले की पहली पारी की समाप्ति हो चुकी है। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवरोंं में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 120 गेंदों में 106 रनों की जरूरत है।
अरुंधति रेड्डी के नाम एक और सफलता
19वें ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय गेंदबाज अरुंधती रेड्डी ने निदा डार को बोल्ड किया। इसी के साथ पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन।
सातवें विकेट के बाद लड़खड़ाई पाकिस्तानी टीम
भारतीय गेंदबाज श्रेयांका पाटिल ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर तुबा हसन को आउट कर पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी है। इस विकेट के बाद विपक्षी टीम लड़खड़ाती हुई दिख रही है।
पाकिस्तान को बड़ा झटका
आज के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम काफी मुश्किलों में नजर आ रही है। 100 रन के आंकड़े तक पहुंचने से पहले उनके 6 विकेट गिर चुके हैं। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर आशा शोभाना ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच करवाया।
अरुंधति रेड्डी ने लिया दूसरा विकेट
दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने तबाही मचा दी है। भारतीय गेंदबाज अरुंधती रेड्डी ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर आलिया रियाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
10 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी पाकिस्तानी टीम
टी-20 विश्व कप के सातवें मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। 10 ओवर हो जाने के बावजूद टीम 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। अब तक टीम के शीर्ष चार खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं।