Women's T-20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से हासिल की जीत, टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-06 09:40 GMT
Live Updates - Page 2
2024-10-06 12:17 GMT

पहले विकेट के बाद भारत की रफ्तार हुई धीमी

भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद टीम की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। पॉवर-प्ले में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन है। टीम को जीत के लिए अब भी 81 रनों की जरूरत है।

2024-10-06 12:11 GMT

भारत को लगा पहला झटका

पाकिस्तानी गेंदबाज सादिया इकबाल ने दिलाई टीम को पहली सफलता। पांचवें ओवर के तीसरे गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को दिखाया पवेलियन का रास्ता।

2024-10-06 11:57 GMT

भारत ने दूसरी पारी में की शानदार शुरुआत

भारतीय टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेफाली-स्मृति की जोड़ी ने दो ओवरों में बनाए 8 रन।

2024-10-06 11:51 GMT

दूसरी पारी की हुई शुरुआत

भारत-पाकिस्तान के बीच विमेंस टी-20 मुकाबले में दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की।

2024-10-06 11:39 GMT

पहली पारी की हुई समाप्ती, पाकिस्तान 20 ओवरोंं में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले की पहली पारी की समाप्ति हो चुकी है। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवरोंं में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 120 गेंदों में 106 रनों की जरूरत है।

2024-10-06 11:36 GMT

अरुंधति रेड्डी के नाम एक और सफलता

19वें ओवर की चौथी गेंद पर भारतीय गेंदबाज अरुंधती रेड्डी ने निदा डार को बोल्ड किया। इसी के साथ पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन।

2024-10-06 11:15 GMT

सातवें विकेट के बाद लड़खड़ाई पाकिस्तानी टीम

भारतीय गेंदबाज श्रेयांका पाटिल ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर तुबा हसन को आउट कर पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी है। इस विकेट के बाद विपक्षी टीम लड़खड़ाती हुई दिख रही है।

2024-10-06 11:13 GMT

पाकिस्तान को बड़ा झटका

आज के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम काफी मुश्किलों में नजर आ रही है। 100 रन के आंकड़े तक पहुंचने से पहले उनके 6 विकेट गिर चुके हैं। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर आशा शोभाना ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच करवाया।

2024-10-06 11:03 GMT

अरुंधति रेड्डी ने लिया दूसरा विकेट

दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने तबाही मचा दी है। भारतीय गेंदबाज अरुंधती रेड्डी ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर आलिया रियाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

2024-10-06 10:51 GMT

10 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी पाकिस्तानी टीम

टी-20 विश्व कप के सातवें मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। 10 ओवर हो जाने के बावजूद टीम 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। अब तक टीम के शीर्ष चार खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं।

Tags:    

Similar News