IND VS AUS Test Series: दूसरे दिन सलामी बल्लेबाजों ने कंगारूओं के खोले धागे, दिन के अंत तक हासिल की 218 रनों की बढ़त

  • दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अब तक बिना विकेट गंवाए जोड़े 172 रन
  • टीम के यश्सवी-राहुल ने की 152 रनों की कमाल की साझेदारी
  • ऑस्ट्रेलिया पर हासिल की 218 रनों की बढ़त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 13:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आज यानी 23 नवंबर को मुकाबले का दूसरा दिन खत्म हो चुका है। दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना कोई विकेट गवांए कंगारूओं पर 218 रन की बढ़त हासिल कर ली है। इस दौरान टीम के ओपनर बल्लेबाज यश्सवी जायसवाल (90) और केएल राहुल (62) ने कमाल का प्रदर्शन किया और 152 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों के बदौलत दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम का स्कोर 172 रन पहुंच गया है। 

कंगारूओं पर कहर बनकर बरपे भारतीय गेंदबाज

मुकाबले में दूसरे दिन की शुरुआत करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 104 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 26 रन मिचेल स्टार्क ने बनाए थे। वहीं, कप्तान पैट कमिंस केवल 3 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो चले थे। इसी के साथ भारत ने 46 रनों की बढ़त बना ली थी। इस दौरान भारतीय गेंदबाज कंगारूओं की पूरी टीम पर कहर बनकर बरपे थे। आपको बता दें, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुल 5 विकेट झटके। इसके अलावा हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः 3 और 2 विकेट लिए थे।

सलामी बल्लेबाजों ने छुड़ाए ऑस्ट्रेलियाई गेंदाबाजों के पसीने

इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया और दिन के अंत तक बिना विकेट गंवाए बोर्ड पर 172 रन जोड़ लिए। इस दौरान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यश्सवी जायसवाल ने 193 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन और 153 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ओपनर बैट्समैन के बीच इस वक्त 152 रनों की कमाल की साझेदारी देखने मिली। 

क्या हुआ था पहले दिन?

मुकाबले पहले दिन दोनों टीमों को रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहले ही दिन महज 150 रनों पर ढेर हो गई थी। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने कंगारूओं के भी पसीने छूट गए थे। पहले दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन था। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके थे। इसके अलावा मुकाबले में अपना डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने 41 रनों की शानदार पारी के साथ-साथ 1 विकेट भी लिया था।

Tags:    

Similar News