Women's T-20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से हासिल की जीत, टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-06 09:40 GMT
Live Updates - Page 3
2024-10-06 10:48 GMT

पाकिस्तान को लगा चौथा झटका

भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मुकाबले में टीम इंडिया काफी अच्छे लय में दिख रही है। भारत के लिए गेंदबाजी कर रही श्रेयंका पाटिल ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली को पवेलियन रवाना किया।

2024-10-06 10:36 GMT

पाकिस्तान को तीसरा झटका

टी-20 विश्व कप के आज के मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। पॉवर-प्ले में भी टीम कुछ कमाल नहीं कर सकी। अब विपक्षी टीम को तीसरा झटका ओमैमा सोहेल के रूप में लगा है। भारतीय गेंदबाज अरुंधती रेड्डी ने ओवर के पांचवे गेंद पर ओमैमा को शेफाली के हाथों कैच करवा कर पवेलियन रवाना किया।

2024-10-06 10:34 GMT

पाकिस्तान को नहीं मिला पॉवर-प्ले का फायदा

टी-20 विश्व कप के सातवें मुकाबले की पहली पारी की पॉवर-प्ले की समाप्ति हो चुकी है। मैच में पाकिस्तान को पॉवर-प्ले का खास फायदा नहीं हुआ। पॉवर-प्ले के अंत होने तक पाकिस्तान 2 विकेट के नुकसान पर केवल 29 रन बना सका।

2024-10-06 10:27 GMT

दिप्ती ने दिलाया टीम को दूसरा विकेट

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टी-20 विश्व कप मुकाबले में भारतीय गेंदबाज दिप्ती शर्मा ने भारत की झोली में दूसरी सफलता डाल दी है। पांचवे ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाज सिदरा अमीन को बोल्ड किया।

2024-10-06 10:15 GMT

तीसरे ओवर में पाकिस्तान ने की वापसी की कोशिश

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान की शरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट खो दिया था। लेकिन मैच के तीसरे ओवर में पाकिस्तान की मुनीबा अली ने रुपाली ठाकुर की गेंद पर दो चौके जड़ खेल में वापसी करने की कोशिश की।

2024-10-06 10:10 GMT

मुकाबले का दूसरा ओवर समाप्त

मुकाबले में दूसरे ओवर में दिप्ती शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी कर पाकिस्तानी टीम पर काफी दवाब बनाया। अपने पहले ओवर में उन्होंने केवल 4 रन दिए। 

2024-10-06 10:07 GMT

पहले ओवर में भारत को मिली पहली सफलता

भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को मिली पहली सफलता। रेणुका ठाकुर ने पहले ओवर की लास्ट गेंद पर पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा को पवेलियन की ओर किया रवाना।

2024-10-06 10:04 GMT

पाकिस्तान के लिए मुनीबा-फिरोजा की जोड़ी ने की पारी की शुरुआत

विमेंस टी-20 विश्व कप के आज के मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरी मुनीबा अली और गुल फिरोजा।

2024-10-06 09:47 GMT

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

भारत-पाकिस्तान विमेंस टी-20 विश्व कप के आज के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम इस प्लेइंग इलेवन में, मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल हैं।

2024-10-06 09:46 GMT

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी भारतीय टीम

टी-20 विश्व कप के आज के मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।

Tags:    

Similar News