Women's T-20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से हासिल की जीत, टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से हासिल की जीत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-06 09:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सातवें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी हार का स्वाद चखाया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में महज 105 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 18.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली। इस दौरान टीम के लिए हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी को अंजाम दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुनीबा अली ने 17 रन बनाए वहीं, दूसरी छोर पर उतरी गुल फिरोजा शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन निदा डार ने बनाए। उन्होंने 34 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका आया। पाकिस्तान ने 20 ओवरों में भारत के सामने 106 रनों का टारगेट दिया था।

मैच में भारतीय टीम की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने आई शेफाली वर्मा ने 35 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत का बेड़ा अपने कंधों पर ले लिया। उन्होंने कमाल की कप्तानी पारी खेली, लेकिन चोट लगने की वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हो गई। उन्होंने टीम के लिए 24 गेंदों में 29 रन जोड़ें।

मुकाबले में गेंदबाजों का रहा दबदबा

विमेंस टी-20 विश्व कप के इस मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम की ओर से अरुंधती रेड्डी ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने मैच के दौरान 3 विकेट चटकाए। इस कमाल की गेंदबजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, श्रेयांका पाटिल ने 2 विकेट उखाड़े थे। इसी के साथ टीम के लिए रुपाली, दिप्ती और आशा ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम को रन चेज करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने शानदार गेंदबाजी कर मुकाबले में 2 विकेट चटकाए।

Live Updates
2024-10-06 13:22 GMT

विमेंस टी-20 विश्व कप पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की। हरमनप्रीत कौर को चोट लगने के बाद एस सजना विनिंग शॉट खेलते हुए चौका जड़ भारत की झोली में पहली जीत डाल दी।

2024-10-06 13:19 GMT

भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस टी-20 विश्व कप के सातवें मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को चोट लग गई है।

2024-10-06 13:11 GMT

विमेंस टी-20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज दिप्ती शर्मा बाल-बाल बची। 17.1 ओवर में फातिमा की गेंद पर वह एलबीडब्लू आउट हो गई थी। लेकिन रिव्यू लेने के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।

2024-10-06 13:02 GMT

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला। भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 22 रनों की जरूरत।

2024-10-06 13:01 GMT

पाकिस्तानी गेंदबाज फातिमा सना ने टीम को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋचा घोष को पवेलियन की ओर भेजा। ऋचा बिना रन बनाए आउट हो गई।

2024-10-06 12:57 GMT

मैच में 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तानी गेंदबाज फातिमा सना ने जेमिमा रोड्रिग्स को आउट कर उनकी पारी को 23 रनों पर रोक दिया।

2024-10-06 12:55 GMT

भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में 15 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन। इस वक्त क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स मौजूद।

2024-10-06 12:51 GMT

ओमैमा सोहेल की गेंद पर भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा आउट हो गई। वह मुकाबले में काफी अच्छे लय में दिख रही थी। अब पारी को संभालने का जिम्मा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने कंधों पर ले ली है।

2024-10-06 12:44 GMT

भारत-पाकिस्तान विमेंस टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका। ओमैमा सोहेल ने 11.5 ओवर में भारत के लिए अच्छे लय में चल रही शेफाली वर्मा को आउट कर पवेलियन की ओर रवाना किया। इसी के साथ जेमिमा-शेफाली की शानदार साझेदारी समाप्त हुई।

2024-10-06 12:33 GMT

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने शेफाली के साथ मिलकर कमाल की साझेदारी की। इसी के साथ दोनों की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पारी को संभाला। भारत 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन।

Tags:    

Similar News