मैचों के मीडिया राइट्स पर BCCI खेल रहा 5000 करोड़ का खेल !

मैचों के मीडिया राइट्स पर BCCI खेल रहा 5000 करोड़ का खेल !

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-31 13:22 GMT
मैचों के मीडिया राइट्स पर BCCI खेल रहा 5000 करोड़ का खेल !

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट मैचों के मीडिया राइट्स के लिए होने वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ई-नीलामी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यह सवाल स्टार और सोनी ने उठाए हैं। BCCI मैचों के मीडिया राइट्स पर 5000 करोड़ रुपए का खेल खेलने जा रहा है? सवालिया लहजे में यह आरोप इस खेल के दो बड़े खिलाड़ी स्टार और सोनी ने लगाए हैं। बता दें कि क्रिकेट मैचों के मीडिया राइट्स के लिए 3 अप्रैल को ई-नीलामी होने जा रही है।

नीलामी के लिए आवेदन करने और सभी औपचारिकताएं पूरी करने की आखिरी तारीख 27 मार्च निर्धारित की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 29 मार्च कर दी गई। टीवी चैनल्स और मीडिया संस्थानों के लिए यही सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। अब कहा जा रहा है कि तय समय सीमा खत्म हो जाने के बाद आखिरी तारीख बढ़ाया जाना एक गंभीर मामला है। बोली लगाने वाली एक टीवी कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि क्या इसे किसी एक कंपनी के पक्ष में जानबूझकर फैसला करने का प्रयास नहीं माना जाना चाहिए?

आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने की समस्त जानकारी BCCI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने दी थी। जौहरी ने 28 मार्च को सभी संबंधित पक्षों को एक ईमेल भेजा कर सूचित किया था कि इस समय सीमा को 29 मार्च शाम बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके बाद स्टार और सोनी ने तो 3 अप्रैल को होने वाली ई नीलामी में अपनाए जा रहे मानकों को लेकर भी बड़े गंभीर सवाल उठाए हैं। यह सवाल बोर्ड की प्रशासनिक योग्यताओं से भी जुड़े हैं।

स्टार टीवी इन सब से हटके बस इतना चाहता है कि सभी मैचों की बोली उस मैच की TRP रेटिंग के आधार पर अलग-अलग लगनी चाहिए। स्टार ने प्रमाण के तौर पर TRP रेटिंग चार्ट भी पेश किया है। इसमें भारत-पाकिस्तान के मैचों को 11.5 की रेटिंग दी गई है, जबकि अन्य मैचों की रेटिंग 2 के आसपास है। बता दें कि 2012 के विपरीत, जब घरेलू इंटरनेशनल मैचों के मीडिया अधिकार 43 करोड़ रुपए से कम कीमत पर दिए गए थे, तब भी स्टार ने यही डिमांड सामने रखी थी।

सोनी टीवी ने तो यहां तक कह दिया है कि अंतिम समय में बोली के लिए कई बदलाव हो रहे हैं। यह एक गंभीर और जांच का विषय है। सोनी ने कहा है कि BCCI द्वारा अंतिम मिनटों में बदलाव से उनके लिए इतने कम समय में बिड तैयार करना मुश्किल है।

चार पार्टियों के बीच से तय होगा मीडिया राइट्स का मुद्दा
BCCI के लिए मीडिया राइट्स का मुद्दा केवल चार पार्टियों के बीच तय होगा। ये हैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए), BCCI के सीईओ, सीएफओ और लीगल टीम। स्टार ने BCCI को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने इस प्रक्रिया को काफी सराहा भी था। उन्होंने पत्र में कहा था कि BCCI और सीओए को इस बात की सराहना करनी चाहिए कि इससे सभी बोली लगाने वालों को एक कठिन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

मार्केटिंग कमेटी या जनरल बॉडी के बगैर होगी नीलामी
BCCI मीडिया राइट्स पर लगने वाली ई-नीलामी पर एक और गंभीर सवाल उसकी मार्केटिंग कमेटी या जनरल बॉडी को लेकर उठ रहा है। इस बार यह नीलामी मार्केटिंग कमेटी या जनरल बॉडी के बगैर ही पूरी कर ली जाएगी। जब 2012 में जब टीवी राइट्स, BCCI कमेटी द्वारा प्रति मैच 43 करोड़ रुपए में बेचे गए थे, तब इस पर BCCI की मार्केटिंग कमेटी, वर्किंग कमेटी और जनरल बॉडी के अन्य सदस्यों के बीच चर्चा हुई थी। मगर इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होगा।

Tags:    

Similar News