गाजीपुर पुलिस एक्शन: आरपीएफ के दो जवानों को चलती ट्रेन से फेंकने वाले आरोपी का एनकाउंटर, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

  • आरोपी पर 1 लाख का था इनाम
  • ज्वाइंट ऑपरेशन में बदमाश को लगी गोली
  • कांस्टेबल गए थे अवैध शराब की तस्करी रोकने

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-24 03:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आरपीएफ के दो जवानों को चलती ट्रेन से देखने वाला आरोपी एनकाउंटर में मर गया है। यह एनकाउंटर गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके में हुआ। एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बदमाश को गोली मारी गई। इसके बाद आरोपी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर आनंद से मृत घोषित कर दिया। आरोपी का नाम मोहम्मद जाहिद बताया जा रहा है जिसपर पुलिस ने पूरे एक लाख रुपये का इनाम रखा था। वहीं, मृतक जवानों की पहचान जावेद खान और प्रमोद के रूप में हुई है। पुलिस को जाहिद के पास से पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब मिली है। 

यह भी पढ़े -सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया के लिये बनेगी बटालियन, पुलिस और सेना में भर्ती के लिये दिया जायेगा प्रशिक्षण

आरोपी करता था शराब की तस्करी 

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद जाहिद इल्लीगल तरीके से शराब की तस्करी करने वाले लोगों की गैंग का हिस्सा था। STF के ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने जानकारी दी कि पिछले मीने की 19-20 तारीख की रात बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15631) में इल्लीगल शराब की तस्करी हो रही थी। जिसे रोकने के लिए वहां आरपीएफ के दो जवान पहुंचे। तभी शराब तस्करों ने जावेद खान और प्रमोद कुमार को खूब मारा और चलती हुई ट्रेन से धक्का देकर उनकी हत्या कर दी।

मालूम हो कि मोहम्मद जाहिद पर ना केवल अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं बल्कि उसपर अपहरण और मारपीट के भी केस दर्ज हैं।

6 आरोपी अरेस्ट

आपको बता दें कि, पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को अरेस्ट किया है। इन 6 बदमाशों की पहचान प्रेमचंद वर्मा, पंकज, रवि कुमार, बिंदेश्वरी, विनय और बिलेंद्र पासी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, प्रेमचंद वर्मा बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है जिसे 28 अगस्त को हुई मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया गया था।

Tags:    

Similar News