नारी शक्ति वंदन बिल: महिला आरक्षण तत्काल प्रभाव से लागू हो, मोदी सरकार खेलना चाहती है चुनावी कार्ड : दीपंकर भट्टाचार्य

  • 'महिला आरक्षण तत्काल प्रभाव से लागू हो'
  • 'मोदी सरकार खेलना चाहती है चुनावी कार्ड'

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-20 13:10 GMT

डिजिटल डेस्क, पटना। भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि महिला आरक्षण बिल तत्काल प्रभाव से लागू होना चाहिए और आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को इसका फायदा मिलना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार केवल चुनावी कार्ड खेलना चाहती है। पटना में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल के बारे में कहा गया है कि यह जनगणना और तदनुरूप परिसीमन के बाद लागू होगा। महिला आरक्षण बिल का नाम 'नारी शक्ति वंदन अधिनिमयम' दिया गया है, यह देश व महिलाओं को मूर्ख बनाने का काम है।

उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण लागू करने के लिए जनगणना की कोई जरूरत नहीं है। यह फैक्ट है कि 50 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व बहुत कम है। यदि सरकार चुनावी कार्ड नहीं खेलना चाहती तो वह 2024 के चुनाव में ही लागू हो जाता। भट्टाचार्य ने कहा कि तीन तलाक पर पीठ थपथपाने वाली सरकार मुस्लिम महिलाओं के आरक्षण पर कुछ नहीं बोल नहीं रही है। बिल में संपूर्णता में विभिन्न तबकों का प्रतिनिधत्व दिखना चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाया कि जनगणना आखिर क्यों नहीं हुई। जी20 की बैठक में शामिल देशों में भारत को छोड़कर कोविड के बाद लगभग सभी देशों ने जनगणना का कार्य करवाया है, पता नहीं भारत में यह कब होगा। जी20 के बाद कनाडा हो या आस्ट्रेलिया हर किसी से भारत के रिश्ते बिगड़ रहे हैं। मोदी सरकार के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। हमारी मांग है कि सरकार इसपर ध्यान दे और राजनयिक पहल करते हुए इन रिश्तों में सुधार लाए।

 (आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News