NCP सुप्रीमो शरद पवार के मास्टरप्लान से अजित पवार होंगे चित? जूनियर पवार की योग्यता पर बनी रणनीति
- शरद पवार का अजित पवार पर एक्शन
- सीनियर पवार ने ईसी को लिखी पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी नेता अजित पवार अपने पूरे दलबल के साथ शिंदे गुट के शिवसेना और बीजेपी के साथ प्रदेश की सरकार में शामिल हो गए और दोपहर तक राजभवन में जाकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली। इस शपथ समारोह में प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी के दिग्गज नेता व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे। अजित पवार के इस कदम से एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को तगड़ा झटका लगा है। भतीजे अजित को बीजेपी और शिवसेना के सरकार में शामिल होने पर शरद पवार ने कहा है कि, मुझे इस बात की चिंता नहीं है मैं एक बार फिर अपनी पार्टी खड़ा कर लूंगा। इसके अलावा चाचा पवार ने कहा कि, भविष्य में दिखा देंगे कि एनसीपी किसकी है। महाराष्ट्र के सियासी उठापटक पर प्रदेश के एनसीपी अध्यक्ष जंयत पाटिल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, अजित के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई जल्द शुरू होगी।
जयंत पाटिल ने कहा कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नौ सदस्यों ने राजभवन जाकर पार्टी की नीति के खिलाफ शपथ ली है। ये एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को अंधेरे में रखकर लिया गया है। उन्होंने कहा कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्री पद की शपथ लेने वाले 9 एनसीपी नेताओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिका भेजी गई है ताकि पार्टी से बगावत करने वालों पर कार्रवाई हो।
एनसीपी ने ईसी को लिखी खत
पाटिल ने आगे कहा कि, इस पूरे मामले पर हमने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और उन्हें मेल भी किया है। जिनमें केवल 9 लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। बाकी के विधायक हमारे संपर्क में हैं। एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पाटिल ने आगे बताया कि, हम चाहते हैं कि अयोग्यता याचिका पर जल्द सुनवाई हो और हमारा पक्ष भी सुना व समझा जाए। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस संबंध में जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए। हमने सभी कानूनी कदम उठाए हैं। पाटिल ने कहा कि, जब सभी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली तभी से वो अयोग्य हो गए हैं।
डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार ने क्या कहा?
राजभवन में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने मीडिया से कहा कि, कई लोग हमारी आलोचना करेंगे परन्तु हम उसे महत्व नहीं देते। हम महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। इसीलिए हमने यह निर्णय लिया है। हमारे अधिकांश विधायक हमारे फैसले से संतुष्ट हैं। हमने एनसीपी पार्टी के साथ इस सरकार का समर्थन किया है। हम सभी चुनाव एनसीपी के नाम पर ही लड़ेंगे।