Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक 60.19 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-07 02:17 GMT
Live Updates - Page 4
2024-05-07 05:13 GMT

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के  डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर के मतदान केंद्र में डाला वोट। मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान केंद्र में आकर मैंने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ मतदान किया है। विकसित भारत के लिए लोगों में भारी उत्साह है। सुबह से ही लंबी लाइन लगी है। लोग निकलकर आ रहे हैं। ये उत्साह सरकार के पक्ष में है। अबकी बार 400 पार होने वाला है। छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीट भाजपा जीतने वाली है।"

 बता दें कि बिलासपुर से बीजेपी ने तोखन साहू और कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है। 

2024-05-07 05:11 GMT

बारामती से एनसीपी (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ किया मतदान

महाराष्ट्र की बारामती सीट से एनसीपी शरदचंद पवार गुट की उम्मीदवार सुप्रिाय सुले ने परिवार के साथ मतदान किया। इस सीट से उनके खिलाफ एनसीपी (अजित पवार गुट) की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि सुनेत्रा अजित पवार की पत्नी हैं और वो रिश्ते में सुप्रिया सुले की भाभी हैं। 

2024-05-07 05:07 GMT

बारामती से एनसीपी (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ किया मतदान

2024-05-07 04:56 GMT

बसवराज बोम्मई ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गडग-हावेरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने हावेरी एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट किया। 

2024-05-07 04:53 GMT

हम 14 में से 14 सीटें जीतेंगे - केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद जोशी ने हुबली के मतदान केंद्र में वोट डाला। इसके उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस चरण की 14 में से 14 सीटें जीतने का दावा किया। 

2024-05-07 04:49 GMT

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल के चार इमली स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।

2024-05-07 04:45 GMT

मध्यप्रदेश में 9 बजे तक 14.43 फीसदी मतदान, राजगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर कुल 14.43 फीसदी मतदान हुआ। इनमें सबसे ज्यादा राजगढ़ लोकसभा सीट पर 16.57 फीसदी और सबसे कम मुरैना में 12.43 फीसदी मतदान हुआ। इन दोनों सीटों के अलावा गुना में 16.43, बैतूल में 15.97, विदिशा में 15.85, सागर में 14.58. भोपाल 13.61, ग्वालियर 12.75, भिंड 12.23 फीसदी मतदान हुआ। 

2024-05-07 04:31 GMT

सुबह 9 बजे तक 10.5 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर कुल 10.57 वोटिंग हुई।

1. असम- 10.12%

2. बिहार- 10.41%

3. छत्तीसगढ़- 13.24%

4. दादरा नगर हवेली- 10.13%

5. गोवा- 12.70%

6. गुजरात- 9.87%

7. कर्नाटक-9.45%

8. मध्य प्रदेश- 14.43%

9. महाराष्ट्र- 6.64%

10. उत्तर प्रदेश-12.64%

11. पश्चिम बंगाल- 15.85%

2024-05-07 04:23 GMT

ऐसी सरकार चुनें जो देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ हो - अमित शाह

मतदान करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह ने कहा, "मैं देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें। आप ऐसी सरकार चुनिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो, विश्व में और हर क्षेत्र में भारत को नंबर 1 बनाना चाहती हो। गुजरात में ढाई घंटे में ही करीब 20% वोट डाल गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो सुरक्षा और समृद्ध भी देगी एवं गरीबी से मुक्त भारत बनाएगी।"

2024-05-07 04:20 GMT

अमित शाह ने डाला वोट, मंदिर में की पूजा अर्चना

केंद्रीय गृह मंत्री और अहमदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने नारणपुरा स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।

Tags:    

Similar News