Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक 60.19 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग

  • लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू
  • पांच बजे तक कुल 60.19 फीसदी मतदान हुआ, असम में सबसे ज्यादा वोटिंग
  • एमपी की 9 सीटों पर 62.28 फीसदी मतदान हुआ, राजगढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-07 02:17 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज (मंगलवार, 7 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर 60.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 74.86 फीसदी मतदान असम में, वहीं सबसे कम 53.40 फीसदी वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। इसके अलावा पं. बंगाल में 73.93, गोवा 72.52, छ्त्तीसगढ़ में 66.87, कर्नाटक में 66.05, दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीव में 65.23, मध्यप्रदेश में 62.28, यूपी में 55.13, गुजरात 55.22 और बिहार में 56.01 फीसदी मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी।

जिन 93 सीटों पर चुनाव होगा उनमें गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल और असम की 4-4 और गोवा की 2 सीट शामिल हैं।

इस चरण में अमित शाह, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में से 1229 पुरूष जबकि 123 महिला हैं। वहीं एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में से 244 दागी हैं। बता दें कि इससे पहले पहले चरण में 102 सीटों पर कुल 67,75 जबकि दूसरे चरण में 88 लोकसभा सीटों पर 58.59 फीसदी मतदान हुआ था। 

बात करें तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 62.28 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में जबकि सबसे कम वोटिंग भिंड में हुई। राजगढ़ में 72.08 और भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ। इन दोनों सीटों के अलावा विदिशा में 69.02, गुना में 68.93, बैतूल में 67.97, सागर में 61.70, ग्वालियर में 57.86, भोपाल में 58.42 और मुरैना में 55.25 फीसदी मतदान हुआ। 


Live Updates
2024-05-07 12:20 GMT

चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर शाम 5 बजे तक फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में जबकि सबसे कम वोटिंग भिंड में हुई। राजगढ़ में 72.08 और भिंड में 50.96 फीसदी मतदान हुआ। इन दोनों सीटों के अलावा विदिशा में 69.02, गुना में 68.93, बैतूल में 67.97, सागर में 61.70, ग्वालियर में 57.86, भोपाल में 58.42 और मुरैना में 55.25 फीसदी मतदान हुआ।

2024-05-07 12:13 GMT

चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर हो रहे तीसरे चरण के चुनाव में 60.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 74.86 फीसदी मतदान असम में, वहीं सबसे कम 53.40 फीसदी वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। इसके अलावा पं. बंगाल में 73.93, गोवा 72.52, छ्त्तीसगढ़ में 66.87, कर्नाटक में 66.05, दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीव में 65.23, मध्यप्रदेश में 62.28, यूपी में 55.13, गुजरात 55.22 और बिहार में 56.01 फीसदी मतदान हुआ।

2024-05-07 10:47 GMT

केंद्रीय मंत्री और एमपी के गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 3 बजे तक हुए मतदान की गति पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, "क्षेत्र, देश और प्रदेश की जनता में एक विश्वास है कि 'मोदी है तो मुमकिन है' और आज इसी की झलक हमें आज मतदान में देखने को मिल रही है।" बता दें कि दोपहर तीन बजे तक राजगढ़ सीट के बाद गुना सीट पर ही सबसे ज्यादा 60.16 फीसदी मतदान हुआ है। 

2024-05-07 10:43 GMT

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस और समस्तीपुर से सांसद व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नेता प्रिंस राज ने खगड़िया में मतदान किया। वोट देने के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा, "हमारा देश विश्व का सबसे प्रजातांत्रिक देश है। यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। आज विश्व में सबसे अच्छी विदेश नीति हमारी है। देश में 400 पार और बिहार की 40 की 40 सीटें हम जीतेंगे।"

2024-05-07 10:22 GMT

चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 54.09 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में जबकि सबसे कम वोटिंग भिंड में हुई। राजगढ़ में 63.69 और भिंड में 44.18 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा विदिशा में 59.87, गुना में 60.16, बैतूल में 59.63, सागर में 53.08, ग्वालियर में 49.60, भोपाल में 50.16 और मुरैना में 48.23 फीसदी मतदान हुआ।

2024-05-07 10:15 GMT

चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर हो रहे तीसरे चरण के चुनाव में 50.71 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 63.11 फीसदी मतदान पं. बंगाल में, वहीं सबसे कम 42.63 फीसदी वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। इसके अलावा गोवा में 61.39, असम में 63.08, छ्त्तीसगढ़ में 58.19, कर्नाटक में 54.20, मध्यप्रदेश में 54.09, दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीव में52.43, यूपी में 46.78, गुजरात 47.03 और बिहार में 46.69 फीसदी मतदान हुआ।


2024-05-07 10:03 GMT

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुजरात के नवसारी के एक मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी नर्मदा बेन पटेल ने भी वोट किया। 

2024-05-07 09:58 GMT

मध्यप्रदेश के हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा में आने वाले छिदगांव मतदान केंद्र पर ईवीएम की वीवीपेट मशीन खराब हो गई। जिससे करीब एक घंटे तक मतदान नहीं हो सका। इसके बाद मशीन बदली गई, तब जाकर दोबारा वोटिंग शुरू हुई।

2024-05-07 09:50 GMT

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राधा नाम की एक विकलांग महिला ने वोट डाला। 

2024-05-07 09:47 GMT

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में असम की चार सीट धुबरी, बारपेटा, कोकराझार (एसटी) और गुवाहाटी में वोटिंग हो रही है। दोपहर एक बजे तक यहां 45.88 फीसदी मतदान हो चुका है। राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बारपेटा संसदीय क्षेत्र के कामरूप के पोलिंग बूथ पर वोट डाला। यहां से कांग्रेस के दीप बायन के खिलाफ एनडीए गठबंधन में शामिल असम गण परिषद के कैंडिटेड फणी भूषण चौधरी को मैदान में उतारा है। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "असम में हर आयुवर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है। पिछले 10 साल में असम के लोगों ने अभूतपूर्व विकास देखा है। हम उसे जारी रखना चाहते हैं।"

Tags:    

Similar News