Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक 60.19 फीसदी मतदान, असम में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी औरभाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा ने मतदान किया। जामनगर लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूनमबेन मादम और कांग्रेस ने जेपी मराविया को मैदान में उतारा है।
#WATCH क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जमानगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में वोट डाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
कांग्रेस ने जामनगर लोकसभा सीट से जेपी मराविया को और भाजपा ने पूनमबेन मादम को मैदान में उतारा है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lQ9MYZWWL2
अभिनेता रितेश देखमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र में किया मतदान।
वोट डालने के बाद रितेश ने लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, "सभी लोगों को बाहर निकल कर मतदान करना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें, आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है।"
शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ डाला वोट
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में अपने परिवार के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "मैंने अपना वोट डाला है। वोट लोकतंत्र की आत्तमा है, लोकतंत्र के प्रति निष्ठा का प्रतीक है। सभी को मतदान करना चाहिए। आज मैंने भी मताधिकार का प्रयोग किया है।"
बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार और टीएमसी बूथ प्रेसीडेंट के बीच झड़प
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान बंगाल के मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ टीएमसी बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हुई। जिसके बाद धनंजय घोष ने कहा, "मैं भाजपा उम्मीदवार हूं और मुझे तृणमूल के बूथ एजेंट द्वारा धमकाया गया है। एक उम्मीदवार के साथ अगर ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या-क्या हो सकता है। हम चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत करेंगे।"
#WATCH मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): लोकसभा चुनाव 2024 तीसरे चरण के मतदान के दौरान जंगीपुर में एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस के बूथ प्रेसीडेंट की झड़प हुई।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/NIHhdlRDBR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
#WATCH जंगीपुर, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष ने कहा, "मैं भाजपा उम्मीदवार हूं और मुझे तृणमूल के बूथ एजेंट द्वारा धमकाया गया है... "एक उम्मीदवार के साथ अगर ऐसा व्यवहार हो सकता है तो आम लोगों के साथ क्या-क्या हो सकता है। हम चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत… https://t.co/AX7wnhQFMI pic.twitter.com/QikVtRNWHy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात के अहमदाबाद में वोट डाला। यहां से केंद्रीय मंत्री अमित शाह बीजेपी उम्मीदवार हैं।
#WATCH अहमदाबाद (गुजरात): उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना वोट डाला। #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/zGDEl643Gi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने बेटी के साथ डाला वोट
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर के एक मतदान केंद्र में वोट किया। उनके साथ उनकी बेटी और सोलापुर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार प्रणिती शिंदे ने भी मतदान किया। वोट डालने के बाद प्रणिती ने कहा, "जिस तरह से 2 महीने से मैं घूम रही हूं मुझे दिख रहा है कि लोगों में भाजपा के खिलाफ बहुत गुस्सा है। उन्होंने जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हुए। आज लोकशाही की जीत होगी। "
#WATCH सोलापुर, महाराष्ट्र: #LokSabhaElections2024 के तीसरे चरण में कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे और सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिती शिंदे ने अपना वोट डाला। pic.twitter.com/9VLrgPujA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
#WATCH सोलापुर, महाराष्ट्र: कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिती शिंदे ने कहा, "जिस तरह से 2 महीने से मैं घूम रही हूं मुझे दिख रहा है कि लोगों में भाजपा के खिलाफ बहुत गुस्सा है। उन्होंने जो वादे किए थे वे पूरे नहीं हुए। आज लोकशाही की जीत होगी। "#LokSabhaElections2024 https://t.co/lwyRwgMlkP pic.twitter.com/wbbPbJQeLb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने किया मतदान
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बारामती में मतदान किया। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनेत्रा पवार जो कि यहां से पार्टी की उम्मीदवार हैं, उन्होंने भी मतदान किया।
#WATCH बारामती, पुणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने अपनी पत्नी और बारामती लोकसभा सीट से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा अजित पवार के साथ वोट डाला। #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/ziSU4hfUuI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
हमारे देश में दान का बड़ा महत्व, उसी भावना से मतदान करें - पीएम मोदी
वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा- मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे देश में दान का बहुत महत्व है और उसी भावना से देशवासियों को अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए। गर्मी का ध्यान रखते हुए आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखिए। खूब पानी पिएं।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने किया मतदान
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने नवसारी लोकसभा क्षेत्र में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, " मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने परिवार के साथ वोट डालने का अवसर मिला। मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी मतदान करे और फिर से एक बार विकाशसील सरकार बनाएं।"
#WATCH सूरत, गुजरात: राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, " मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने परिवार के साथ वोट डालने का अवसर मिला। मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी मतदान करे और फिर से एक बार विकाशसील सरकार बनाएं।.." https://t.co/lnUHTxrRx2 pic.twitter.com/34Yi38Kj3s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
कर्नाटक में कम से कम 25 सीटें जीतेगी बीजेपी - बीएस येदियुरप्पा
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच कर्नाटक के पूर्व सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने शिवमोगा के शिकारीपुरा में वोट डाला। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "हम कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं।" बता दें कि इस फेज में कर्नाटक की लोकसभा की 14 सीट बेलगाम (बेलगावी), उत्तर कन्नड़, चिक्कोडी, बगलकोट (बगलकोट), बीदर, हावेरी, धारवाड़, कोप्पल, बेलारी (बल्लारी), रायचूर, बीजापुर (विजयपुरा), दावणगेरे और शिमोगा व गुलबर्गा (कलबुर्गी) पर मतदान हो रहा है।