लोकसभा चुनाव 2024: तृणमूल कांग्रेस ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की सूची, दिग्गज क्रिकेट युसूफ पठान को चुनावी मैदान में उतारा
- सूची में 42 उम्मीदवारों के नाम
- अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में क्रिकेटर पठान
- कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा मैदान में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। टीएमसी प्रत्याशियों की सूची में कुल 42 उम्मीदवारों के नाम हैं। बहरामपुर से क्रिकेट के दिग्गज यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है, जो कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे। आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार होंगे। ममता बनर्जी की सूची में टीएमसी सांसद नुसरत जहां का नाम नहीं है, इस बार ममता ने नुसरत जहां का पत्ता साफ कर दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में कहा, "पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले लड़ेगी। देश किस दिशा में चलेगा यह बंगाल तय करेगा। बंगाल ही देश को रास्ता दिखाएगा। आज तृणमूल कांग्रेस ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड से 2024 के चुनाव अभियान की शुरूआत की। इससे पहले ममता बनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी।
दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
महुआ मोइत्रा- कृष्णानगर
कूचबिहार-जगदीश बसुनिया
अलीपुरद्वार- प्रकाश बारिक,
जलपाईगुड़ी- निर्मल राय
दार्जिलिंग- गोपाल लामा
रायगंज- कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट- बिप्लब मित्रा, राज्य मंत्री
मालदा उत्तर- पूर्व आईपीएस प्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिण- शाहनाज अली रायहान
बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम
डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
जादवपुर- सयोनी घोष
हुगली- सुपरस्टार अभिनेत्री रचना बनर्जी
तमलुक - गायक देबांग्शु भट्टाचार्जी