लालू के 'आईएनडीआईए' में 'कई संयोजक' बयान के निकाले जाने लगे मायने

  • राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद
  • आईएनडीआईए में 'कई संयोजक'
  • बयान देने का कोई मतलब भी नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-24 10:46 GMT

डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के आईएनडीआईए में 'कई संयोजक' होने के बयान को लेकर अब मायने निकाले जाने लगे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि बिना बैठक में तय किए, ऐसे बयान देने का कोई मतलब भी नहीं है।

लालू प्रसाद दो दिन पहले गोपालगंज में अपने पैतृक गांव गए थे, जहां उन्होंने कहा था कि गठबंधन में संयोजक को लेकर कोई भी झंझट नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा था कि संयोजक कोई भी हो सकता है। उन्होंने आगे यह भी कहा था कि चार- पांच राज्यों को मिलाकर भी एक संयोजक बनाया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लालू प्रसाद की मुलाकात भी हो चुकी है। लालू के बयान पर जदयू तैयार होगी, यह आसान नहीं दिखता है।

पटना में जब आईएनडीआईए यानी इंडिया की पहली बैठक हुई थी, तभी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने की चर्चा होती रही है, हालांकि अब तक इसकी घोषणा नहीं हुई है। जदयू के एक नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहते हैं कि नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए बल्कि वे विपक्षियों को एकजुट करने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि इसे कोई नकार भी नहीं सकता कि नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की न केवल पहल की है, बल्कि करीब-करीब सभी विपक्षी दलों को खड़ा कर दिया। उल्लेखनीय है कि इस नए गठबंधन की मुंबई में 31 अगस्त को बैठक होने वाली है, जिसमें माना जा रहा है कि इस मामले की लेकर निर्णय लिया जा सकता है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News